केंद्र सरकार द्वारा गत वर्ष नोटबंदी किये जाने के बाद से ही लगातार वे जनता को सुविधा पहुंचाने की हर संभव कोशिश में लगे हैं. जिसके तहत अब कयास लगाए जा रहे हैं कि इनकम टैक्स (आयकर) में छूट के लिए सरकार उपाय कर रही है.
छूट 2.5 लाख से बढ़कर हो सकती है 3-3.5 लाख :
- आगामी केंद्रीय बजट 2017 को लेकर जानकारों द्वारा कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
- उनकी राय के अनुसार सरकार इनकम टैक्स की छूट जोकि अभी ढाई लाख रुपए है,
- उसे बढ़ाकर तीन से साढ़े तीन लाख रुपए कर सकती है.
- आपको बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की शोध रिपोर्ट ईकोरैप आई है.
- जिसके अनुसार सरकार नोटबंदी के बाद बने हालात को देखते हुये अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने के लिए प्रत्यक्ष करों में व्यापक फेरबदल कर सकती है.
- इस दिशा में आयकर छूट सीमा को बढ़ाया जा सकता है,
- इतना ही नहीं बैंकों में पांच साल की अवधि जमा के बजाय तीन साल की सावधि जमा पर कर छूट दी जा सकती है.
- SBI की इस रिपोर्ट के अनुसार आगामी बजट में व्यक्तिगत आयकर छूट सीमा बढ़ सकती है.
- इसके आलावा होमलोन के ब्याज पर भी छूट दी जा सकती है.
- जिसके तहत सीमा 2 लाख से बढ़कर 3 लाख रुपए की जा सकती है.