भारतीय स्टेट बैंक ने देश में 7000 एटीएम लगाने का फ़ैसला किया है. इसके लिए एसबीआई ने अमेरिका की एटीएम बनाने वाली कंपनी एनसीआर कॉरपोरेशन को 334 करोड़ रुपए का ऑर्डर दिया है. यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है.
इन एटीएम मशीन में होगा पहले से बेहतर सुरक्षा सिस्टम-
- एसबीआई ने देश में 7000 से भी अधिक एटीएम मशीन लगाने की योजना बनाई है.
- इन एटीएम में पहले के मुक़ाबले सुरक्षा सिस्टम बेहतर होगा.
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अमेरिका की एक एटीएम मैन्युफैक्चरर कंपनी एनसीआर कॉरपोरेशन को 334 करोड़ रुपए का ठेका दिया है.
- अमेरिकी कंपनी को मिलने वाला यह ऑर्डर देश का सिंगल सबसे बड़ा ऑर्डर बताया जा रहा है.
नए एटीएम की खासियत-
- एनसीआर इंडिया मैनेजिंग डायरेक्टर नवरोज दस्तूर का कहना है कि नया सेल्फसेरी 22ई एटीएम किसी भी तरह के फ्रॉड से सुरक्षा प्रदान करता है.
- यह एटीएम डाटा पर होने वाले अटैक को रोकता है.
- यह डाटा अटैक किए जाने के प्रयास के बारे में तुरंत एटीएम यूजर को सूचना देगा.
- इस एटीएम को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह हाई ट्राजैक्शन वाल्युम को हेंडल कर सके.
- साथ ही इसे रूरल एरिया में लगाया जाना बेहद आसान है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें