भारतीय स्टेट बैंक द्वारा बीते कुछ समय पहले न्यूनतम बैलेंस को लेकर एक नियम लागू करने की जानकारी सामने आई थी. इस नियम के तहत सभी खाताधारकों को अपने खातों में न्यूनतम बैलेंस रखने के आदेश दिए गए थे. जिसपर सरकार द्वारा बैंक को दुबारा विचार करने का आग्रह किया गया था. जिसके बाद अब माना जा रहा है कि SBI द्वारा इस नियम को हटाया जा सकता है.

क्या है पूरा मामला :

  • भारतीय स्टेट बैंक द्वारा बीते दिनों एक नियम जारी किया गया था.
  • जिसके तहत यदि किसी खाताधारक के खाते में न्यूनतम बैलेंस नहीं है,
  • तो बैंक द्वारा इसपर दंड लगाने की बात कही गयी थी.
  • बैंक के इस नियम पर सरकार द्वारा पुन विचार करने का आग्रह किया गया था.
  • जिसे अब भारतीय स्टेट बैंक द्वारा मान्य कर दिया गया है.
  • जिसके बाद अब माना जा रहा है कि बैंक अब से न्यूनतम बैलेंस ना होने पर कोई दंड नहीं लेगा.
  • आपको बता दें कि बैंक द्वारा पहले इस नियम के तहत अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग सीमा रखी गयी थी.
  • जैसे महानगरों में न्यूनतम सीमा 5,000 थीं, वहीँ शहरी क्षेत्र में यह सीमा 3,000 थी.
  • इसके साथ ही अर्ध शहरी क्षेत्रों में यह सीमा 2,000 व गाँव-देहात में इसे 1,000 रखा गया था.
  • परंतु अब बताया जा रहा है कि बैंक द्वारा इस तरह के नियम को हटाया जा सकता है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें