नोट बंदी के बाद आम जनता परेशान है. लोग घंटों लाइन में लगकर अपनी जरुरत के लिए पैसे निकाल रहे हैं. पैसे जमा करने के लिए भी लोगों को मशक्कत करनी पड़ती है. लोगों के दिनचर्या पर नोटबंदी का असर दिख रहा है. लेकिन इन सभी दिक्कतों के बावजूद SBI ने भी अब आम जनता को झटका दिया है.
और पढ़ें: छोटी मछलियां मर रही हैं और मगरमच्छ मजे कर रहे हैं : येचुरी
SBI ने घटाया ब्याज दर:
- बैंकों में धन जमा होने से तिजोरी में काफी धन जमा हो गया है.
- लेकिन ज्यादा नकदी जमा होने के कारण SBI ने कुछ चुनिन्दा फिक्स जमा राशि पर ब्याज दर घटा दिया है.
- फिक्स जमा राशि पर ब्याज दर में 0.15 % की कटौती की गई है.
- SBI ने कहा है कि एक साल से 455 दिन की मियादी जमा पर ब्याज दर 6.90 प्रतिशत कर दिया गया है.
- इसमें 0.15 प्रतिशत की कटौती की गई है.
- ये ब्याजदर पहले 7.05 प्रतिशत थी.
- नई दर तत्काल प्रभाव से लागू हो रही है.
- 456 दिन और दो साल से कम की समय के लिये सावधि जमा पर ब्याज दर 6.95 प्रतिशत कर दी गई है.
- ये ब्याज दर 7.10 प्रतिशत थी जिसमें 0.15 % की कटौती की गई है.