भारतीय स्टेट बैंक ने शराब कारोबारी विजय माल्या के गोवा के चर्चित फोर्ट अगुआडा के रास्ते में कंडोलिम में स्थित किंगफिशर विला से फरारी, मर्सिडीज, लांसर सहित करीब 20 कीमती गाड़ीयों को जब्त कर लिया है। ये सभी गाड़ियां स्टेट बैंक के कब्जे में हैं और किंगफिशर विला में लगी हुई है। स्टेट बैंक ने विला में कई सुरक्षा गार्ड तैनात कर दिये हैं।
विगत शुक्रवार को स्टेट बैंक ने विला पर कब्जा करने के बाद यहां 40 गार्ड्स तैनात किए हैं। यहां करीब तीन एकड़ से अधिक की जमीन पर तैनात गार्ड्स जरूरत पड़ने पर बाउंसर का काम भी कर रहे हैं।
इन सुरक्षा गार्ड्स पर माल्या के लगभग 90 करोड़ रुपये कीमती विला की सुरक्षा की जिम्मेदारी है। विला में माल्या की बेशकीमती फरारी, मर्सिडीज, मित्शुबिशी लांसर सहित कई कारें लगी हुई हैं।
बैंक न्यूनतम 100 करोड़ रुपये की कीमत से विला की ई-नीलामी शुरू करेगा। इसके साथ ही निलामी में विला की सभी अचल संपत्ति, और 24 कारें भी शामिल होंगी।
अधिकारिक सूत्रों के हवाले से खबर है कि कारों की कीमत जोड़ने के बाद विला की वास्तविक कीमत 150 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है। बैंक का कहना कि विला खरीदने वाला फायदे में रहेगा।
एसबीआई कैप की ओर से बेमियादी अवधि के लिए सील किये गये विला के अंदर तीन ग्रांड साइज बेडरूम और ढ़ेर सारे लिविंग रूम बने हुए हैं। लिविंग रूम में हाथों से बने टीकवुड के फर्नीचर से सजाया हुआ बड़ा होम सिनेमा सिस्टम बना हुआ है।