अस्थाई CBI निर्देशक राकेश अस्थाना की नियुक्ति के खिलाफ दायर की गई याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है। गौरतलब है कि राकेश अस्थाना हाल ही में CBI के अस्थाई निर्देशक नियुक्त किये गए थे। इनकी नियुक्ति के खिलाफ प्रसिद्ध वकील प्रशांत भूषण की स्वयंसेवी संस्था कॉमनकॉज की ओर से याचिका दायर की गई है। गौरतलब है कि प्रशांत भूषण ने मुख्य न्यायधीश टी एस ठाकुर के सामने इस मामले की सुनवाई की मांग की थी जिसे स्वीकार करते हुए मुख्य न्यायधीश टी एस ठाकुर ने कहा है की मामले की सुनवाई शुक्रवार को की जाएगी ।
नियुक्ति में सरकार ने उचित प्रक्रिया और नियमों का पालन नहीं किया:भूषण
- मशहूर वकील प्रशांत भूषण की स्वयंसेवी संस्था कॉमनकॉज ने अस्थाई CBI निर्देशक राकेश अस्थाना की नियुक्ति पर सवाल उठाते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कि थी।
- इस याचिका की सुनवाई करने के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है।
- बता दें कि प्रशांत भूषण ने सुनवाई मुख्य न्यायधीश टी एस ठाकुर की उपस्थिति में करने की मांग की थी।
- जिसे स्वीकार करते हुए मुख्य न्यायधीश टी एस ठाकुर ने कहा है कि मामले की सुनवाई शुक्रवार को की जाएगी ।
- प्रशांत भूषण ने आरोप लगाया है कि नियुक्ति के दौरान सरकार ने उचित प्रक्रिया और नियमों का पालन नहीं किया है।
- उन्होंने अदालत में बताया कि सरकार ने सीबीआई के मौजूदा निर्देशक के रिटायरमेंट के दो दिन पहले।
- दुसरे बड़े सीबीआई अधिकारी आर. के. दत्ता का ट्रांसफर कर दिया था।
- उन्होंने ये भी कहा कि दत्ता का ट्रान्सफर इसीलिए किया गया ताकि अस्थाना की अस्थायी नियुक्ति निदेशक के तौर पर की जा सके।
- भूषण ने ये भी आरोप लगाया कि नियुक्ति के लिए सेलेक्ट समिति की मीटिंग की जानी चाहिए थी जो कि नहीं की गयी है।
ये भी पढ़ें :बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के समापन पर हल्द्वानी में गरजे अमित शाह !
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें