सुप्रीम कोर्ट ने कोर्ट की अवमानना के मामले में पूर्व जस्टिस मार्कंडेय काटजू की बिना शर्त माफ़ीनामे को स्वीकार किया और कोर्ट की अवमानना की कार्रवाई बंद की है.
जस्टिस काटजू ने मामला बंद करने की लगाई थी गुहार :
- केरल के सौम्या हत्याकांड में अवमानना के मामले का सम्मान कर रहे जस्टिस काटजू ने एक बयान दिया था
- जिसके तहत उन्होंने कहा था कि वो खुली कोर्ट में बिना शर्त माफी मांगने को तैयार हैं
- साथ ही उनकी ओर से सुप्रीम कोर्ट से अदालत की अवमानना के मामले को बंद करने की गुहार लगाई गई थी.
- उनकी ओर से कहा गया था कि वो न्यायपालिका का सम्मान करते हैं.
- साथ ही उन्होंने इस केस से संबंधित अपने सारे फेसबुक पोस्ट भी हटा दिए हैं.
- दरअसल केरल के सौम्या केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को जस्टिस काटजू ने गलत ठहराया था
- जिसके बाद 11 नवंबर को कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट आकर बहस में हिस्सा लेने को कहा था.
- बाद में वे कोर्ट में पेश हुए और काफी गहमागहमी के बाद सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें नोटिस जारी किया था
- जिसके अंतर्गत उनसे 6 हफ्तों में जवाब मांगा था.
- अब उनके माफी मांगने और अवमानना की कार्रवाई बंद होने के बाद इस मामले का पटाक्षेप हो गया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें