देश की उच्चतम न्यायालय को अब करीब 28 न्यायाधीश मिल चुके हैं, बता दें कि हाल ही में करीब 5 न्यायाधीशों ने इस पद के लिए शपथ ली है. जिसके बाद अब न्यायालय में करीब 3 पद ही रिक्त रह गए हैं.
चीफ जस्टिस जे एस खेहर द्वारा दिलाई गयी शपथ :
- देश की उच्चतम न्यायलय को लंबे इंतज़ार के बाद अपने न्यायाधीशों की पीठ मिल गयी है.
- जिसके बाद अब प्रधान न्यायाधीश समेत न्यायालय में न्यायाधीशों की कुल बढ़कर 28 हो गई है.
- बता दें कि फिलहाल तीन न्यायाधीशों के पद अभी भी रिक्त हैं.
- गौरतलब है कि इन पदों कि शपथ खुद चीफ जस्टिस जे एस खेहर ने दिलाई है.
- बता दें कि इन न्यायाधीशों में न्यायमूर्ति संजय कृष्ण कौल, न्यायमूर्ति नवीन सिन्हा,
- साथ ही न्यायमूर्ति मोहन एम शांतानागौदार, न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर शामिल हैं.
- आपको बता दें कि न्यायमूर्ति कौल मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रहे हैं.
- वहीँ न्यायमूर्ति सिंहा राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद पर रह चुके हैं.
- इसके अलावा न्यायमूर्ति शांतानागौदार केरल के न्यायाधीश,
- साथ ही न्यायमूर्ति गुप्ता छत्तीसगढ़ के उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश का पद संभाल चुके हैं.
- न्यायमूर्ति नजीर कर्नाटक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश रह चुके हैं.
- बता दें कि उच्चतम न्यायालय में प्रधान न्यायाधीश सहित न्यायाधीशों की अधिकतम संख्या 31 हो सकती है.
- परंतु फिलहाल यह संख्या 28 है, जिसमे अभी करीब 3 पद रिक्त हैं.
- बता दें कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने हाल ही में इन सभी न्यायधीशों की नियुक्ति वारंट पर हस्ताक्षर किए थे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#chief justice j s khehar
#justice appointment
#justice appointment matter
#justice deepak gupta
#justice mohan m shantanagaurdar
#justice naveen sinha
#justice s abdul nazir
#justice sanjay krishna kaul
#Supreme court
#supreme court justice recruitment
#उच्चतम न्यायालय
#चीफ जस्टिस जे एस खेहर
#देश की उच्चतम न्यायालय
#न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर
#न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता
#न्यायमूर्ति नवीन सिन्हा
#न्यायमूर्ति मोहन एम शांतानागौदार
#न्यायमूर्ति संजय कृष्ण कौल
#सुप्रीम कोर्ट