बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा काला धन रखने वालो को उसकी घोषणा करने के लिए दी गयी समय वैधता ख़त्म हुई है। अब सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दे गयी लिस्ट में पता चला है कि 57 लोगों के ऊपर बैंकों के 85 हज़ार करोड़ रुपए बकाया हैं।
सुप्रीम कोर्ट भी है हैरान :
- आज ही रिज़र्व बैंक की तरफ से सुप्रीम कोर्ट को सौंपी गई लिस्ट से यह बात सामने आई है।
- कुछ दिनों पहले ही एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने रिज़र्व बैंक से सबसे बड़े डिफॉल्टर्स की लिस्ट मांगी थी।
- इस लिस्ट को देखने के बाद सुप्रीम कोर्ट भी हैरान था कि इतने बकायेदार कैसे हो सकते है।
- इस पर रिजर्व बैंक ने कहा कि यदि 500 करोड़ रुपए से नीचे की भी जानकारी मांगी होती तो शायद ये आंकड़ा 1 लाख करोड़ रुपए से ऊपर होता।
यह भी पढ़े : राजीव गाँधी हत्याकांड : नलिनी श्रीहरण पहुँची महिला आयोग के दरवाज़े!
- हालांकि कोर्ट के आदेश पर रिज़र्व बैंक ने बकायदारों के नाम सार्वजनिक करने से मना कर दिया है।
- रिज़र्व बैंक का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट को दी गई जानकारी गोपनीय जानकारी है।
- इसे सार्वजनिक करना सभी बैंकों के व्यापारिक हित के खिलाफ जाना होगा।
- कोर्ट ने नाम सार्वजनिक करने पर सुनवाई के लिए 28 अक्टूबर के तारीख सुनिश्चित की है।
यह भी पढ़े : पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग, 8 साल के बच्चे की मौत 4 घायल!