मशहूर व्यवसाई और किंगफ़िशर एयरलाइन्स के मालिक विजय माल्या पर बैंकों का करोड़ों का क़र्ज़ है जो अब तक बकाया है. एक तरफ कोर्ट में बैंकों द्वारा इस बकाया राशि को लेकर वियज माल्या पर मामला चल रहा है, तो वहीँ अब कोर्ट की अवमानना करने के मामले में भी विजय माल्या की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. जिसके तहत अब कोर्ट द्वारा इस मामले में माल्या को दोषी पाया गया है साथ ही कोर्ट में पेश होने के लिए समन जारी कर दिया गया है.
10 जुलाई को कोर्ट में होना होगा पेश :
- बैंकों के करोड़ों रूपये के लोन को ना चुका पाने के बाद देश छोड़कर भाग खड़े हुए विजय माल्या की मुश्किलें बढ़ गयी हैं.
- बता दें कि हाल ही में एक सुनवाई के दौरान कोर्ट ने माल्या को अदालत की अवमानना करने के इलज़ाम में दोषी पाया है.
- जिसके बाद कोर्ट द्वारा विजय माल्या के खिलाफ समन जारी कर दिया गया है.
- आपको बता दें कि कोर्ट के अनुसार आगामी 10 जुलाई को माल्या को कोर्ट में पेश होना होगा.
- जिसके बाद इस मामले पर आगे सुनवाई की जायेगी और आरोप तय किये जायेंगे.
- आपको बता दें कि सरकार हर भरसक प्रयास कर रही है कि विजय माल्या को देश वापस बुलाया जा सके.
- जिसके लिए सरकार द्वारा ब्रिटेन की सरकार को एक प्रत्यार्पण पत्र भी सौंपा गया है.
- इस प्रतार्पण पत्र के साथ ही ब्रिटेन सरकार से गुजारिश की गयी है कि माल्या को वापस भारत भेजा जाये.
- गौरतलब है कि माल्या के पास भारत समेत कई देशों की नागरिकता है.
- जिसका फायदा उठाते हुए उसने देश को छोड़ दिया और ब्रिटेन की अपनी नागरिकता के कारण जा बसा है.
- जिसके बाद सरकार द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है कि माल्या को वापस देश लाया जा सके.