कोलकाता हाईकोर्ट के जस्टिस करनन पर कोर्ट की अवमानना के चल रहे मामले के तहत अब सुप्रीम कोर्ट द्वारा उन्हें दोषी पाया गया है. जिसके बाद यह पहली बार होने जा रहा है कि किसी वर्तमान न्यायाधीश को जेल की सज़ा सुनाई गयी है. आपको बता दें कि जस्टिस करनन अब छह माह के लिए जेल की सज़ा काटेंगे. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला ऐतिहासिक बताया जा रहा है.
सात जजों की पीठ ने तय की सज़ा :
- सुप्रीम कोर्ट ने न्याय के इतिहास में अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों से लिख दिया है.
- ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योकि आज कोर्ट द्वारा एक वर्तमान न्यायाधीश को सज़ा सुनाई गयी है.
- ऐसा निर्णय भारत के इतिहास में आज तक किसी भी अदालत द्वारा नहीं लिया गया है.
- आपको बता दें कि कोलकाता हाईकोर्ट के जस्टिस करनन के कोर्ट की अवमानना मामले में फैसला आया है.
- जिसके तहत कोर्ट द्वारा जस्टिस करनन को इस मामले में दोषी पाया गया है.
- जिसके बाद अब उन्हें छह माह के लिए जेल की सज़ा सुनाई गयी है.
- आपको बता दें कि यह सज़ा सात जजों की एक पीठ द्वारा तय कर सुनाई गयी है.
- सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी को जस्टिस कर्णन को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजने का आदेश भी दिया है.
- कोर्ट ने इसी के साथ मीडिया के लिए भी आदेश जारी किया है कि वह जस्टिस करनन का बयान नहीं चलाएगा.
- बता दें कि जस्टिस करनन ने सोमवार को CJI व उनके 6 साथी जजों को एक मामले में दोषी पाया था.
- जिसके बाद SC/ST एक्ट के प्रावधानों के तहत दोषी करार देते हुए इन सभी को पांच साल की सजा के आदेश दिए हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें