फरवरी 2017 में संसद में देश का आखिरी रेल बजट पेश होगा, ऐसा होने पर रेल मिनिस्टर सुरेश प्रभु रेल बजट पेश करने वाले आखिरी रेलमंत्री होंगे।
नीति आयोग की सिफारिश के बाद मोदी सरकार ले सकती है फैसला:
- फरवरी 2017 में देश का आखिरी रेल बजट पेश किया जा सकता है।
- यदि ऐसा होता है तो, रेलमंत्री सुरेश प्रभु बजट पेश करने वाले आखिरी रेलमंत्री होंगे।
- नीति आयोग ने 20 पन्ने के नोट में इस उच्च स्तरीय सालाना कार्यक्रम को बंद करने का समर्थन किया है।
- जिसके बाद पीएमओ ने रेल बजट पर नीति आयोग की राय मांगी थी।
- नीति आयोग के पैनल ने अपने नोट में कहा था कि, अंग्रेजो के समय से चले आ रहे रेल बजट की परंपरा को जारी रखने की कोई खास जरुरत नहीं है।
- इसके साथ ही आयोग द्वारा नोट में रेल बजट को आम बजट में शामिल करने की विस्तृत योजना भी दी गयी है।
- आयोग की तरफ से यह दलील भी दी गयी जिसमें कहा गया है कि, रेल बजट का सालाना कार्यक्रम अपने मकसद में सफल नहीं हो पा रहा है और पूरी तरह से मशीनी लगता है।
- नीति आयोग के इस अध्ययन के बारे में आर्थिक विभाग, वित्त सचिव, कैबिनेट सेक्रेटरी को भी अवगत कराया गया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें