हाल ही में कानपुर देहात जिले में सियालदाह-अजमेर रेल हादसे की खबर मिलने के बाद रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट के जरिए कई बातें लोगों तक पहुंचाई. इस ट्रेन हादसे में ट्रेन के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए थे और अभी तक की जानकारी के अनुसार केवल 44 लोग घायल बताए जा रहे हैं.
मुआवज़े का किया ऐलान :
- हाल ही में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट कर रेल हादसे में घायल हुए लोगों के लिए दुःख प्रकट किया है
- उन्होंने सबसे पहले ट्वीट में कहा कि वे इस पूरी दुर्घटना पर निजी तौर पर नजर बनाए हुए हैं.
- उनके अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है कि वे तुरंत मौके पर पहुंचें.
- तीसरे ट्वीट में प्रभु ने कहा कि घायलों को मेडिकल हेल्प की व्यवस्था की जा रही है.
- इसके साथ ही सभी जरूरी सामान मौके पर भेजा जा रहा है.
- अन्य ट्वीट में रेल मंत्री ने कहा कि हादसे की पूरी जांच की जाएगी और कारणों का पता लगाया जाएगा.
- इसके अलावा उन्होंने कहा कि घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान भी कर दिया गया है
- उनके अनुसार यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसकी भी व्यवस्था की जा रही है.
- इसके अलावा हर संभव प्रयास करे जा रहे हैं जिससे लोगों को दिक्कत न हो.
- उन्होंने कहा कि सीआरबी के अधिकारियों को हर जरूरी कदम उठाने के आदेश दिए गए हैं.
- रिलीफ वैन मौके पर भेजने को भी कहा गया है.
- हादसे के घंटे बाद उन्होंने बताया कि घायलों को मेडिकल सुविधा दी जा रही है.
- जिला प्रशासन और अस्पताल प्रशासन के साथ तालमेल में काम किया जा रहा है.
- इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें