राजस्थान में दस दिन से एक रेप पीड़िता महिला न्याय के लिए भटक रही है, वहीँ राजस्थान महिला आयोग की अध्यक्षा ने मदद के नाम पर उसके साथ सेल्फी लेकर अपनी संवेदना व्यक्त की।
पति ने मशीन से गोदा, ससुर-जेठ ने किया रेप:
राजस्थान में एक महिला के पिता ने दहेज़ में 51 हजार रुपये कम दिए तो, महिला के पति ने मशीन से उसके माथे पर गोद दिया की उसका बाप चोर है। इसके अलावा पीड़ित महिला के पति ने उसके हाथ और अन्य अंगों पर गालियाँ भी गोदी। इतना ही नहीं, महिला के साथ उसके ससुर और जेठ ने रेप भी किया।
घटना के दस दिन बाद न तो अलवर पुलिस ने मामले को दर्ज किया और न ही जयपुर पुलिस ने। बाद में कोर्ट के दखल के बाद आमेर पुलिस ने मामले को दर्ज किया। गौरतलब है कि, राजस्थान सरकार पर मामले को दबाने के आरोप भी लग रहे हैं।
राजस्थान महिला आयोग की अध्यक्षा का शर्मनाक कृत्य:
राजस्थान में पति, ससुर और जेठ की हैवानियत की शिकार महिला का मामला कोर्ट के दखल के बाद दर्ज तो हुआ पर आरोपियों की गिरफ़्तारी अभी तक नहीं हुई है। जिस पीड़िता का दर्द सुनकर जहाँ इंसानियत शर्मसार हो जाये उसके साथ राजस्थान महिला आयोग की अध्यक्षा सुमन शर्मा और सदस्या सौम्या गुर्जर मुस्कुराते हुए सेल्फी ली। बाद में इन तस्वीरों के वायरल होने पर महिला आयोग की अध्यक्षा ने सफाई दी है कि, पीड़िता को सामान्य कराने के लिए किया होगा।
मदद और संवेदना के नाम पर ‘सिर्फ सेल्फी’:
राजस्थान में एक रेप पीड़ित महिला के साथ राजस्थान महिला आयोग की अध्यक्ष और सदस्यों ने पीड़ित की मदद और मानवीय संवेदनाओं के नाम पर मुस्कुराते हुए सेल्फी ली। पीड़ित महिला की सेल्फी सदस्या सौम्या ने ली, जबकि अध्यक्षा उस सेल्फी में मुस्कुरा रही हैं, इतना ही नहीं उस सेल्फी में अध्यक्षा ने उस महिला के हाथ का प्रदर्शन किया है जिसमें उसके पति ने गालियाँ गोदी थी।
भले ही अध्यक्षा ने सफाई में पीड़िता को सामान्य करने की बात कही हो, लेकिन महिला आयोग ने पीड़ित को सामान्य करने के लिए सेल्फी लेकर सिर्फ पीड़िता का मजाक ही उड़ाया है। राजस्थान महिला आयोग की अध्यक्षा ने अपने पद की गरिमा, पीड़िता के दर्द और शायद सबसे बड़ा ‘एक औरत’ को शर्मसार किया है।