Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

वरिष्ठ BJP कार्यकर्ता राजकुमार आदित्य ने पद से दिया इस्तीफा

मुस्लिम युवक को निदेशक बनाये जाने को BJP जिला अध्यक्ष ने बताया फर्जी

मुस्लिम युवक को निदेशक बनाये जाने को BJP जिला अध्यक्ष ने बताया फर्जी

2019 के लोकसभा चुनावों की सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। लोकसभा चुनाव की राजनैतिक पार्टियों की तैयारियों के बीच दल बदलने का सिलसिला शुरू हो चुका है। लगातार कई नेता खुद का टिकट कटता देखकर पार्टी छोड़कर दूसरे दल में शामिल हो रहे हैं। इस बीच भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा चुनाव के पहले बड़ा झटका लगा है। भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता ने बीजेपी छोड़ने का ऐलान कर दिया है।

भजपा कार्यकर्ता ने दिया इस्तीफ़ा :

हिमाचल प्रदेश के नादौन में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजकुमार आदित्य ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्होंने अपना इस्तीफा जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल ठाकुर को भेज दिया है।उन्होंने बताया कि इस्तीफे में उन्होंने सभी कारणों को स्पष्ट कर दिया है। इस्तीफा देने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए आदित्य ने पार्टी के कुछ नेताओं पर कार्यकत्र्ताओं की अनदेखी का आरोप लगाया है। लोकसभा चुनावों के पहले इस नेता का पार्टी से जाना अपने आप में कई सवाल खड़े कर रहा है।

पार्टी में हो रही थी उपेक्षा :

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने बताया कि पार्टी का कभी ध्येय होता था देश के हित में काम करना लेकिन अब पार्टी के नेता अपने हितों की पूर्ति में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि वह पिछले कुछ दिनों से पार्टी में उपेक्षा का शिकार रहे हैं। ऐसे में उनका पार्टी के साथ आगे काम करना कठिन हो रहा है। उन्होंने बताया कि वह पार्टी के वफादार सिपाही रहे हैं तथा पार्टी हित में उन्होंने पूरा समर्पण दिया है। उन्होंने कहा कि अब वह पार्टी के लिए काम नहीं कर सकते हैं जिसके कारण उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे के साथ उन्होंने पार्टी के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी प्रेषित की हैं।

Related posts

आतंकी दानिश अहमद ने किया आत्मसमर्पण, सबजार के जनाज़े में हुआ था शामिल!

Vasundhra
7 years ago

MCD चुनाव 2017 : एक क्लिक में जानें इस बार के उम्मीदवारों के नाम!

Vasundhra
8 years ago

केंद्र का दावा, तीन साल में मिला 72 हजार करोड़ से अधिक काला धन!

Namita
7 years ago
Exit mobile version