कन्नड़ की वरिष्ठ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की मंगलवार को अज्ञात हमलावरों ने यहां उनके निवास पर गोली मारकर हत्या कर दी।
वरिष्ठ पत्रकार की हत्या से मचा हडकंप-
- पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘गौरी को रात लगभग 8.30 बजे गोली मारी गई।’
- गौरी लंकेश को तब गोली मारी गई जब वह राजराजेश्वरी नगर में अपने घर के दरवाजे पर खड़ी थीं।
- प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गौरी के माथे पर तीन गोलियां दागी गईं और उनकी तत्काल मौत हो गई।
- इस घटना के बाद से इलाके के लोग सकते में है।
- एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हम घटना की जांच के लिए विशेष टीम गठित करेंगे।’
- पुलिस पास की एक इमारत में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के सहारे हत्यारों की पहचान में जुट गई है।
‘लंकेश पत्रिका’ की संपादक थीं गौरी लंकेश-
- गौरी लोकप्रिय कन्नड़ टेबलॉयड ‘लंकेश पत्रिका’ की संपादक थीं।
- नवंबर, 2016 में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के खिलाफ एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी।
- इस कारण उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया गया।
- इस मामले में उन्हें छह माह जेल की सजा हुई थी।
यह भी पढ़ें: VIP ट्रीटमेंट के सवाल पर मंत्री ने दी पत्रकार को धमकी!
यह भी पढ़ें: ऑडियो: पूर्व सपा मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने पत्रकार को धमकाया!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें