-
रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा के बाद ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट यानी 0.25 प्रतिशत की कटौती का निर्णय किया गया है।
-
0.25 प्रतिशत कटौती से अब रेपो रेट 6.5 फीसदी हो गया है।
-
पहले रेपो रेट 6.75 प्रतिशत था। ब्याज दरों में कटौती का यह नया नियम 1 अप्रैल से ही लागू माना जाएगा।
-
रिजर्व बैंक ने सीआरआर में कोई बदलाव नहीं किया है, उसे 4 प्रतिशत पर ही कायम रखा है।
-
हालांकि, रिजर्व बैंक के इस फैसले की भारतीय बाजार से प्रतिक्रिया बहुत ही खराब रही है।
-
पनामा पेपर्स लीक होने से भी शेयर बाजार पर काफी असर देखने को मिला था।
-
पनामा पेपर्स से जुड़े लोगों की कंपनियों के शेयर में कल काफी उथल-पुथल देखने को मिली थी।
-
रिजर्व बैंक की तरफ से ब्याज दरें घटाने का शेयर मार्केट पर उल्टा ही असर पड़ता दिख रहा है।
-
सेंसेक्स शाम को 516.06 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है।
-
इस गिरावट के बाद सेंसेक्स 24,883.59 के स्तर पर पहुंच गया।
-
कल शाम को संसेक्स 25,399.65 के स्तर पर बंद हुआ था।
-
सुबह सेंसेक्स करीब 27 अंकों की गिरावट के साथ 25,372.44 के स्तर पर खुला था।
-
बैंकिंग शेयर में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई हैं।
-
इनमें आईसीआईसीआई- 3.29 प्रतिशत, एसबीआई- 2.95 प्रतिशत, एक्सिस बैंक- 1.26 प्रतिशत और एचडीएफसी करीब 0.31 प्रतिशत गिरावट के साथ बंद हुए।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें