टेरर फंडिंग केस में वरिष्ठ अलगाववादी नेता शब्बीर शाह को सात दिन के लिये प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेजा गया है. हाल ही में ईडी ने समन जारी किया था.
गैर जमानती वारंट जारी-
- वरिष्ठ अलगाववादी नेता शब्बीर शाह को गिरफ्तारी के बाद श्रीनगर से दिल्ली लाया गया।
- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शाह को मंगलवार देर रात गिरफ्तार किया था।
- पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली की एक अदालत ने शाह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था।
- शाह को मंगलवार शाम को उसके संत नगर के आवास से बडगाम जिले के हुमहामा पुलिस थाने लाया गया।
- बुधवार सुबह वरिष्ठ अलगाववादी नेता शब्बीर शाह दिल्ली पहुंचा।
- बताया गया था कि यह गिरफ्तारी हवाला डीलर मुहम्मद असलम वानी के खुलासे के बाद हुई है।
सात अलगाववादी नेताओं की भी हुई थी गिरफ्तारी-
- राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को सात अलगाववादी नेताओं को गिरफ्तार किया था।
- जिन्हें मंगलवार को दिल्ली में एनआईए अदालत में पेश किया गया।
- इन नेताओं को आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए विदेशी फंड जुटाने और उन्हें आतंकियों तक पहुंचाने का आरोप है।
- एनआईए ने जिन सात नेताओं को गिरफ्तार किया है उनमें अलताफ शाह, पीर सैफुल्लाह, आयाज अकबर, मेहराजुद्दीन कलवल, शाहिद उल इस्लाम, बिट्टा काराते, नईम खान है।
यह भी पढ़ें: आहूत प्रदर्शन को रोकने के लिए श्रीनगर में लगा कर्फ्यू!
यह भी पढ़ें: टेरर फंडिंग केस: NIA ने सात हुर्रियत नेताओं को किया गिरफ्तार!