हाल ही में जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय के आदेश पर जेल से रिहा किए गए अलगाववादी नेता मसरत आलम को बीते दिन रिहाई के थोड़ी ही देर बाद फिर से गिरफ्तार कर लिया गया है.
मुस्लिम लीग का चेयरमैन है आलम :
- खबर आ रही है कि जम्मू-कश्मीर न्यायालय के आदेश पर अलगाववादी नेता मसरत आलम को रिहा किया गया था.
- जिसके बाद अब उन्हें एक बार फिर गिरफ्तार कर लिया गया है.
- पुलिस ने बताया कि कठुआ जिले की एक जेल से रिहा किए जाने के बाद आलम को फिर से गिरफ्तार कर लिया गया है.
- उच्च न्यायालय ने मंगलवार को आलम को लोक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में रखने की आलोचना की थी.
- जिसके बाद उन्हें रिहा करने का आदेश दिया था.
- आपको बता दें कि आलम मुस्लिम लीग के चेयरमैन हैं
- इसके अलावा उन्हें 2010 में कश्मीर घाटी में अशांति फैलाने की साजिश रचने के लिए गिरफ्तार किया गया था.
- बताया जा रहा है कि उन्हें लोक सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था.
- पीएसए के तहत किसी व्यक्ति को बिना किसी न्यायिक कार्यवाही के अधिकतम दो वर्ष के लिए न्यायिक हिरासत में रखा जा सकता है.
- हालाँकि उन्हें क्यों दोबारा गिरफ्तार किया गया है इसकी पुष्टि अभी तक नही हो पाई है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें