बच्चे बड़े होकर डॉक्टर बनना चाहते है या फिर इंजीनियर, कुछ बच्चे पायलट तो कुछ बच्चे आईएएस। लेकिन एक सात साल बच्ची ने गूगल बॉस यानि गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को खत लिखकर गूगल में काम करने की इच्छा जाहिर की है।

सुंदर पिचाई को लिखा खत-

  • इंग्लैंड में रहने वाली क्लोइ ने सुंदर पिचाई को एक हाथ से लेटर लिखा।
  • इसमें क्लोइ ने गूगल में काम करने की इच्छा जाहिर की।
  • सात ही यह बताया कि वह क्यों गूगल में काम करना चाहती है।
  • क्लोइ ने सुंदर पिचाई को हाथ से एक खत लिखकर बताया कि उन्हें कंप्यूटर चलाना आता है।

letter01

  • इसके अलावा उन्होंने बताया कि वह एक ऐसी जगह पर काम करना चाहती है जहां बैठने के लिए बीन बैग्स होते है और गो-कार्ट भी।
  • गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने इस खत का जवाब भी दिया और वो भी बेहद खास अंदाज में।
  • पिचाई ने अपने सिग्नेचर के साथ क्लोइ को जवाब दिया।

letter02

  • सुंदर पिचाई ने लिखा, ‘यह अच्छी बात है कि तुम्हें कंप्यूटर्स और रोबॉट पसंद है, उम्मीद है कि तुम टेक्नॉलाजी के बारे में पढ़ती रहोगी।’
  • और आगे उन्होंने लिखा, ‘स्कूल खत्म होने के बाद मुझे तुम्हारी जॉब एप्लिकेशन का इंतजार रहेगा।

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2017 : हैदराबाद और बेंगलूरु के बीच खेला जाएगा उद्घाटन मैच, पढ़ें पूरा शेड्यूल

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें