हर माँ-बाप के लिए उनका बच्चा उनको जी जान से प्यारा होता है। यही वजह है की अपने बच्चे की मुस्कान को देखकर माँ-बाप की थकान दूर हो जाती है। दुनिया की हर ख़ुशी वो अपने बच्चे को देना चाहते हैं जिसके लिए वो दिन रात मेहनत भी करते हैं। लेकिन कई बार वो बच्चे की खवाहिशे पूरी कर पातें हैं। इसके पीछे उनकी कुछ मजबूरियां होती हैं लेकिन बच्चे इसे समझ नहीं पाते और कई बार जल्दबाज़ी में वो गलत कदम उठा लेते है। ताज़ा मामला नागपुर का है जहाँ केवल बुक्स और बैग न मिलने पर एक बच्चे ने अपनी जान दे दी।
ये भी पढ़ें : बारिश के बीच सावन के पहले सोमवार पर शिव पूजा शुरू!
माँ हो गयी बेहोश
- अपने बच्चे की लाश देखकर किसी भी माँ-बाप के दिल पर क्या बीतती ये हम आप सोच भी नहीं सकते।
- ये दर्द वही समझ सकता है जिसने इस तकलीफ को झेला हो।
- नागपुर के एक घर सोमवार को अचानक ख़ुशी का माहौल गम में बदल गया।
- जब उनके बच्चे की लाश उनके दरवाजे पर पहुंची।
- माँ लश देखते ही गश खाकर गिर पड़ी तो पिता बिलकुल मौन हो गया।
- जानकारी के मुताबिक बच्चा सातवीं क्लास का छात्र है।
- संडे को उसने अपने पिता से नयी किताबों और बैग की मांग की।
- पिता ने आर्थिक तंगी के चलते बात को टाल दिया था।
- पिता के बैग और बुक्स न खरीदने से नाराज बच्चे ने जाकर अपनी जान दे दी।
- जानकारी के मुताबिक बच्चे को स्कूल बुक्स और बैग्स के साथ ही आने को कहा गया था।
- इसके बिना जाने पर उसे डर था की टीचर उसे क्लास के बाहर कर देंगे।
- इसी डर से शायद मासूम ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली।
- बच्चे के पिता ने बताया कि उसके पास पैसे नहीं थे।
- इसलिए उसने दो दिन बाद बुक और बैग खरीदने को कहा था।
- लेकिन मुझे क्या पता था की ऐसा कुछ हो जायेगा।
- शिक्षक का कहना है कि उन्होंने इसके लिए बच्चे पर कोई दबाव नहीं बनाया था।
ये भी पढ़ें : कल पेश होगा ‘उम्मीदों का बजट’!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें