केंद्र सरकार ने लोकसभा में केंद्र सरकार ने माना कि पिछले एक साल में केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के साथ-साथ कई मंत्रालयों की वेबसाइटें हैक हुई हैं। यह वहीं सरकार है जिसने नोटबंदी के बाद इस बात पर ज्यादा जोर दिया कि इंडिया डिजिटल हो।
साल भर में 199 विंग्स की वेबसाइट्स हुई हैक-
- लोकसभा में गृह मंत्री (राज्यमंत्री) हंसराज अहीर ने वेबसाइट की हैकिंग की बात को माना।
- उन्होंने माना कि एक साल में सरकार की अलग-अलग विंग्स की 199 वेबसाइट्स हैक हुई हैं।
- मंत्रालय के आकड़ों के अनुसार 2013 में 189 वेबसाइट्स, 2014 में 155 वेबसाइट्स और 2015 में 164 वेबसाइट्स हैक हुई है।
- इसक मतलब पिछले चार सालों में लगभग 700 साइट हैक हुई है।
- मंत्रालय के अनुसार वेबसाइट हैक करने के मामले में 8,343 आरोपी गिरफ्तार हो चुके है।
- जिनमें से 315 आरोपियों को सजा भी दिलाई जा चुकी है।
- सरकार के सामने भी यह चिंता का विषय है।
- क्योंकि सरकार नोटबंदी के बाद से ही लोगों को डिजिटल बनाने के प्रति अग्रसर है।
- इस समस्या से निपटने के लिए सरकार कई लीगल और टेक्निकल एक्सपर्ट्स के संपर्क में है।
यह भी पढ़ें: कैलाश सत्यार्थी के घर हुई चोरी, नोबेल पुरस्कार की रेप्लिका भी ले गए साथ!
यह भी पढ़ें: कानपुर रेल हादसे का मास्टरमाइंड नेपाल से हुआ गिरफ्तार!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Digital India
#Government website hacking
#government websites
#government websites hacked in india
#hacking website
#Hansraj Ahir
#Home Minister
#indian ministries websites
#indian ministries websites hacked
#Lok Sabha
#NSG website hacked
#Raj Ahir
#website hacking in india
#एनएसजी
#डिजिटल इंडिया
#सरकारी वेबसाइट
#सरकारी वेबसाइट हैक
#हंसराज अहीर