सोशल मीडिया पर जवानों के शिकायती वीडियो वायरल होने के बाद रक्षा मंत्रालय पर भी शिकंजा कसने का एलान किया गया है. रक्षा मंत्रालय ने सेना को आदेश दिया है कि वो सहायक सिस्टम की समीक्षा करे.जवानों को मिलने वाले खाने की पॉलिसी की भी समीक्षा कर उसकी खामिंयों को दूर करे.
इस समीक्षा में रक्षा मंत्रालय रखेगा इन बिन्दुओ पर नजर –
- समीक्षा में ये देखा जायेगा कि क्या सेना के अधिकारी के साथ सहायक के तौर पर काम कर रहे
- फील्ड के साथ-साथ उसके घर में तो नहीं तैनात हैं.साथ ही ये पता किया जायेगा कि
- ये सहायक, पीस स्टेशन में अधिकारी के घर और परिवार के दूसरे सदस्यों की सेवा में तो नहीं लगा है.
- इसी सन्दर्भ में रक्षा मंत्रालय ने सेना को आदेश दिए हैं .
- अगर सहायक से डयूटी ऑफ़ चार्टर से अलग काम करवाया जा रहा हो
- उस पर भी समीक्षा की जाएगी थलसेना प्रमुख ने इस पर बयान जारी किया है.
बिपिन रावत ने सहायक सिस्टम को बड्डी सिस्टम कहा है .
- इसमें अधिकारी के जूते और बेल्ट को चमकाने का काम शामिल है.
- लेकिन अब ये पता लगाया जायेगा की अधिकारी अपने परिवार का
- कोई पर्सनल काम तो नही करवा रहें.हर महीने सहायक सिस्टम का ऑडिट होता है .
- लेकिन रक्षा मंत्रालय के आदेश के बाद इसका पालन सख्ती से किया जायेगा.
- यज्ञ प्रताप का वीडियो आने के बाद साफ हो गया की
- अधिकारी जवानो से अपने पर्सनल काम करवाते है.
- विपिन रावत ने जवानो को आगाह किया है कि वे सीधे सोशल मीडिया पर डालें.
- सेना के 70 प्रतिशत जवान मिल रहे खाने से खुश नहीं हैं
- इसलिए सेना में सैनिकों को मिल रहे खाने की भी समीक्षा की जाएगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें