देश में बाबा भक्ति के नाम पर अपनी दुकान चलाने वाले और यौन शोषण सहित तमाम आरोपों में जेल की सजा काट रहे आसाराम बापू के आश्रम का भंडाफोड़ हुआ है. सत्संग और ग्यान बांटने की आड़ में भोली-भाली बच्चियों का यौन शोषण (sex racket) जैसी वारदातें होती थी. दिल्ली के इस आश्रम में दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर गठित स्पेशल टीम ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. जिसके बाद यहाँ की हैरान करने वाली ये सच्चाई सामने आई है.

होता था नाबालिगों के साथ यौन शोषण:

  • यौन शोषण (sex racket) सहित तमाम आरोपों में जेल की सजा काट रहे आसाराम बापू का आश्रम एक बार फिर से विवादों में आ गया है.
  • आसाराम के इस आध्यात्मिक विश्वविद्यालय में रह रहे लोगों के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है.
  • बता दें कि पीड़ित परिवार वालों का आरोप है कि आश्रम में नाबालिग बच्चियों के साथ यौन शोषण जैसी वारदातें होती थी.
  • यहाँ रहने वाली लड़कियों की स्थिति बेहद दयनीय रहती थी.

गुप्त अंघेरे में रह रही थी लड़कियां (sex racket):

  • ता दें कि कमेटी द्वारा कोर्ट को दिए बयान से पता चला है कि इस आश्रम में जाने का रास्ता काफी संकरा है.
  • यहाँ जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती थी.
  • वहीँ यह इतनी संकरा और नीचा है कि हमे वहां झुककर जाना पड़ा था.
  • यही नहीं यहाँ जगह-जगह पर लोहे के दरवाजे लगे हुए थे.
  • इसके साथ ये भी पता चला कि यहां रहने वाले लोग हमेशा नशे में धुत रहा करते थे.
  • यहाँ रहने वाले लोगों को अपने अपने रिश्तेदारों या दोस्तों से मिलने की इजाजत नहीं दी जाती है.
  • वहीँ जब कमिटी ने यहां रहने वाली महिलाओं की हालत देखी, तो वह दंग रह गई थी.
  • आश्रम में जाने वाला बाहर नहीं आता था:
  • लोगों ने बताया कि जब हम लोग क्रिकेट खेलने के दौरान गेंद अंदर जाने पर किसी की भी हिम्मत गेंद लाने की नहीं होती थी.
  • काफी दुख की बात है कि अगर आप इस बिल्डिंग के भीतर जाते हैं, तो आप कभी भी वापस नहीं आते हैं.

आधी रात हुई छापेमारी:

  • राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में स्थित इस आश्रम में दिल्ली पुलिस ने आधी रात को छापा मारा था.
  • इस कमेटी ने यह छापेमारी दिल्ली हाई कोर्ट में एक अभिभावक की याचिका के बाद की थी.
  • इस याचिका में आश्रम में कई नाबालिग लड़कियां और महिलओं के यौन शोषण होने की बात कही गई थी.
  • जिसके बाद कमेटी ने इस आश्रम के भीतर छापेमारी की और यहां से कई अश्लील पत्र बरामद किए.
  • जिसमे से अधिकतर पत्रों में लोगों पर यौन शोषण का आरोप लगाया गया है.
  • इस दौरान यहाँ रहने वाले लोगों ने कमेटी को रोकने की भी कोशिश की थी.
  • इसके इन्हें मदत के लिए दिल्ली पुलिस को बुलाना पड़ा था.
  • वहीँ मिले सबूतों के जरिये इस मामले में हाईकोर्ट की सुनवाई हुई है.
  • अब सौंपी गई रिपोर्ट कोर्ट पर कोर्ट ने मामले में सीबीआई जांच का आदेश दिया है.

जानें साधु और मौलवी की इस तस्वीर का सच, सोशल माडिया हुआ क्रेजी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें