वित्तीय सचिव् शक्तिकांत दास ने गुरुवार एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया की ‘500 और 2000 रूपए के नए नोटों में जालसाज़ी की संभावनाएं बहुत ही कम है’। दास ने ये भी बताया कि 2000 और 500 के ये नोट यहीं डिजाइन किए गए हैं । उन्होंने ने ये भी कहा कि इन नोटों की सिक्युरिटी फीचर्स यहीं के हैं और काफी पुख्ता हैं। वित्तीय सचिव शक्तिकांत दास ने कहा की शुरू में 2000 रूपए के नये नोट मार्केट में पहुँचाने पर ज्यादा ध्यान केन्द्रित किया गया था लेकिन अब 500 के नए नोटों की छपाई पर जोर रहेगा।
देश भर में 2 लाख से ज्यादा एटीएम रि-कैलिब्रेट किये गए
- वित्तीय सचिव शक्तिकांत दस ने आज एक प्रेस वार्ता के दौरान बाते की देश भर में 2 लाख 20 हज़ार एटीएम है।
- जिसमे से 2 लाख से भी ज्यादा एटीएम को रि-कैलिब्रेट किया जा चूका है।
- दास ने कहा की बैंकों को एटीएम में कैश सप्लाई बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
- वित्तीय सचिव ने कहा की गांवों में ज्यादा से ज्यादा कैश पहुंचाया जा रहा है।
- उन्हेंने बताया की जरूरत के मुताबिक नोट एयरलिफ्ट भी किए जा रहे हैं।
- यही नही दास ने कहा कि 100, 50, 20 और 10 रुपये के नोट भी लगातार छापे जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें :जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने बैंक से लुटे 11 लाख रुपये