कम पढ़े लिखें मंत्रियों के बारे में तो अक्सर सुना गया है लेकिन ऐसा बहुत कम सुनने में आता है कि एक उच्च-शिक्षा प्राप्त मंत्री नर्सरी लेवल पर पढ़ाए जाने वाले विषयों में से किसी शब्द को सही से ना लिख पाए।
ऐसा ही एक वाकया सामने आया गुजरात में जब वहां के मंत्री शंकर चौधरी जो कि एमबीए पास हैं, एलीफैंट की स्पेलिंग सही नहीं लिख पाए।
शंकर चौधरी अपने विधानसभा क्षेत्र के एक स्कूल में पहुंचे और वहां पर उनको पढ़ाने के दौरान एलीफैंट की स्पेलिंग ही गलत लिख बैठे। उनकी इस गलती के बाद मौके पर मौजूद टीचर भी उनको टोकने की हिम्मत नहीं जुटा पाए लेकिन इस दौरान ये वाकया मीडियाकर्मियों की नजर में आ गया।
गुजरात सरकार के मंत्री शंकर चौधरी बच्चों को पढ़ाते वक्त ब्लैकबोर्ड पर एलीफैंट की स्पेलिंग ‘Elephant‘ की जगह ‘Elephent‘ लिख बैठे। उनके ओहदे को देखते हुए उनकी इस गलती पर स्कूल के टीचर भी खामोश रहे और उनकी इस गलती को सुधारने के लिए नहीं कहा।
बता दें कि इसके पूर्व भी शंकर चौधरी तब विवादों में आये थे जब उनकी डिग्री फर्जी होने की बात कहते हुए एक सामाजिक कार्यकर्ता फरसु गोकलाणी ने गुजरात हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी।