Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

जब एक एमबीए पास मंत्री नहीं लिख पाये ‘एलीफैंट’ की सही स्पेलिंग

कम पढ़े लिखें मंत्रियों के बारे में तो अक्सर सुना गया है लेकिन ऐसा बहुत कम सुनने में आता है कि एक उच्च-शिक्षा प्राप्त मंत्री नर्सरी लेवल पर पढ़ाए जाने वाले विषयों में से किसी शब्द को सही से ना लिख पाए।

ऐसा ही एक वाकया सामने आया गुजरात में जब वहां के मंत्री शंकर चौधरी जो कि एमबीए पास हैं, एलीफैंट की स्पेलिंग सही नहीं लिख पाए।

शंकर चौधरी अपने विधानसभा क्षेत्र के एक स्कूल में पहुंचे और वहां पर उनको पढ़ाने के दौरान एलीफैंट की स्पेलिंग ही गलत लिख बैठे। उनकी इस गलती के बाद मौके पर मौजूद टीचर भी उनको टोकने की हिम्मत नहीं जुटा पाए लेकिन इस दौरान ये वाकया मीडियाकर्मियों की नजर में आ गया।

गुजरात सरकार के मंत्री शंकर चौधरी बच्चों को पढ़ाते वक्त ब्लैकबोर्ड पर एलीफैंट की स्पेलिंग ‘Elephant‘ की जगह ‘Elephent‘ लिख बैठे। उनके ओहदे को देखते हुए उनकी इस गलती पर स्कूल के टीचर भी खामोश रहे और उनकी इस गलती को सुधारने के लिए नहीं कहा।

बता दें कि इसके पूर्व भी शंकर चौधरी तब विवादों में आये थे जब उनकी डिग्री फर्जी होने की बात कहते हुए एक सामाजिक कार्यकर्ता फरसु गोकलाणी ने गुजरात हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी।

Related posts

CT17 फाइनल : देहरादून और आस-पास के क्षेत्रों में धारा 144 लागू!

Vasundhra
7 years ago

गृहमंत्री ने कश्मीर की आवाम को दी ईद की मुबारकबाद!

Kamal Tiwari
7 years ago

सपा पूर्व विधायक अनूप पाण्डेय ने थामा कांग्रेस का हाथ

UPORG DESK 1
6 years ago
Exit mobile version