Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

20 फरवरी को शरद यादव करेंगे नयी पार्टी का ऐलान

2019 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी सरगर्मियां तेज हो गयीं हैं और सभी दलों ने अपनी सक्रियता बढ़ानी शुरू कर दी है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कई नेता अपने दलों से बगावत करके नयी पार्टी बनाना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में अब सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के एक करीबी ने अपनी नयी पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है जिसके बाद समाजवादी पार्टी सहित अन्य दलों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

 

अगले पेज पर पढ़ें पूरी खबर :

शरद यादव बनायेंगे नयी पार्टी :

आगामी 20 फरवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में जदयू के बागी नेता शरद यादव अपनी खुद की नयी राजनैतिक पार्टी का ऐलान करेंगे। इस दौरान कार्यक्रम में समाजवादी विचारधारा से जुड़े कई दलों के नेताओं के मौजूद रहने की उम्मीद है। इनमें राजद, समाजवादी पार्टी, समाजवादी जनता पार्टी, आम जनता पार्टी जैसे दलों के नेता शामिल हैं। साथ ही इस सम्मेलन में भारतीय ट्रायबल पार्टी का विलय इसमें होगा। वर्तमान समय में भारतीय ट्रायबल पार्टी के गुजरात में 2 विधायक हैं। चुनाव आयोग में शरद गुट द्वारा समाजवादी जनता दल, लोकतांत्रिक जनता दल एवं अपना जनता दल नाम के आवेदन किया गया है जिसमें उन्हें लोकतांत्रिक जनता दल नाम मिलने की उम्मीद है।

जदयू से सिर्फ शरद होंगे शामिल :

शरद यादव के करीबी ने बताया कि इस नयी पार्टी में शरद यादव के अलावा जदयू से कोई नेता तकनीकी कारणों से शामिल नहीं होगा। उन्होंने बताया कि जदयू पर हमारे दावे से संबंधित मामला दिल्ली हाईकोर्ट में लंबित है जिस पर 19 फरवरी को अगली सुनवाई होनी है। उन्होंने बताया कि उनका खेमा नागालैंड चुनाव में भाग नहीं लेगा मगर लेकिन कर्नाटक चुनाव में प्रत्याशी उतारे जायेंगे। इस पूरे मामले में अभी तक जदयू और बिहार के सीएम नीतीश कुमार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है मगर शरद के नयी पार्टी बनाए से जदयू की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

 

ये भी पढ़ें : कासगंज हिंसा पर योगी के मंत्री ने दी अखिलेश को नसीहत

Related posts

झारखंड: बीफ के शक में हुई हत्या मामले में BJP नेता गिरफ्तार!

Namita
7 years ago

हमारी सरकार ने देश हित में किया पारदर्शी व्यवहार: नितिन गडकरी

UP ORG Desk
6 years ago

अंबेडकर ने हर व्यक्ति को आगे बढ़ने का मौका दिया: पीएम मोदी

Namita
7 years ago
Exit mobile version