तमिलनाडु में जारी मुख्यमंत्री पद को लेकर विवाद खत्म नहीं हो रहा था.आज राज्य के सीएम ओ पन्नीरसेल्वम ने इस्तीफा देकर स्थिति को साफ़ कर दिया है.AIADMK पार्टी द्वारा शशिकला नटराजन को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है.
पन्नीरसेल्वम ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफ़ा
- AIADMK पार्टी द्वारा शशिकला नटराजन को विधायक दल का नेता चुना गया.
- जिसके बाद ओ पनीरसेलवम ने शशिकला के नाम को सीएम पद के लिए नामित किया.
- ओ पनीरसेलवम ने सीएम पद से इस्तीफा भी दे दिया है.
- बैठक खत्म होने के बाद शशिकला हरे रंग की साड़ी में नजर आयीं.
- हरा रंग जयललिता का मनपसन्द रंग था.
- जब जय ललिता ने चुनावों में परचम लहराया था.
- वो भी इसी लिबास में नजर आई थीं..
पोयस गार्डन में आंतरिक बैठक
- आज एक आंतरिक बैठ में ये सारे फैसले लिए गए.
- जय ललिता के निधन के बाद से तमिलनाडु का मुख्यमंत्री चेहरे पर अटकलें लग रही थीं.
- इस मीटिंग में शशिकला के अलावा पार्टी के सारे दिग्गज नेता मौजूद थे.
- हालाँकि कुछ लोगों को इस पार्टी के लिए गुप्त रखा गया था.
- बैठक में लिए गए फैसलों को उजागर कर दिया गया है.
- शशिकला को सबकी सहमती से इस पद के लिए चयनित किया गया है.
- पिछले साल दिसम्बर में जय ललिता के निधन के एक दिन पूर्व
- ओ पनीरसेलवम को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गयी थी.