भारत की कनाडा अल्बर्टा यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल जनरल फिजीशियन के तौर पर स्थित डॉक्टर शावना पंड्या जल्द स्पेस के लिए उड़ान भरेंगी.3200 लोगों में से दो लोगों का चयन किया गया है जिसमें ये भी शामिल हैं.
सिटीजन साइंस एस्ट्रोनॉट प्रोग्राम
- 2018 में अन्तरिक्ष मिशन का हिस्सा रहेंगीं शावना.
- कनाडा में रहने वाली भारतीय मूल की शावना पेशे से एक डॉक्टर हैं.
- नासा द्वारा नागरिक विमान अंतरिक्षयात्री अभियान के तहत शावना को चुना गया है.
- भारत में शावना मुंबई में रहती हैं.
- इससे पहले कल्पना चावला और सुनीता विलियम्स स्पेस यात्रा कर चुकी हैं.
- जिनके बाद ये भारत की तीसरी महिला होंगी जो स्पेस यात्रा करेंगीं.
- कनाडा के अलबर्ट यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में शावना कार्यरत हैं.
- वहां वो न्यूरोसर्जन हैं.उनकी दादी मुंबई के महालक्ष्मी इलाके में रहती हैं.
सीएसए कार्यक्रम में उन्हें सबसे ज्यादा अंक मिले हैं.
- जिसकी वजह से उनका नाम शोर्टलिस्ट किया गया है.
- साल 2018 के अन्तरिक्ष अभियान में कुल आठ लोग स्पेस यात्रा पर जायेंगें.
- इन आठ लोगों में से एक शावना भी हैं.
- शावना हर कार्य में गुणी हैं.उनके नाम बाहुत सारी उपलब्धियां हैं.
- शावना ओपरा सिंगर, लेखक, ताइक्वोंडो चैंपियन हैं
- नेवी सील की ट्रेनिंग का भी हिस्सा रह चुकी हैं शावना.
- उम्मीद है ये अन्तरिक्ष अभियान सफलतापूर्वक हो.
- शावना इस अभियान के लिए काफी उत्सुक हैं.