शीना बोरा मर्डर केस में स्पेशल ट्रायल सीबीआई कोर्ट में एक फरवरी से शुरू होगा.आज स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने इस केस के मुख्य अभियुक्त इंद्राणी मुख़र्जी.पीटर मुख़र्जी और संजीव खन्ना पर आरोप तय किये.
24 अप्रैल 2012 का मामला
- शीना बोरा जो मुंबई स्थित मुंबई मेट्रो वन में कार्यरत थी .
- 24 अप्रैल 2012 को गायब हो गयी थीं.तीन साल बाद अगस्त 2015 में मुंबई पुलिस ने.
- शीना की माँ इंद्राणी मुख़र्जी सौतेले पिता संजीव खन्ना और ड्राईवर को गिरफ्तार किया.
- इन्द्राणी मुख़र्जी ने पुलिस को बताया शीना विदेश में रह रही है.
- पर संजीव खन्ना ने गुनाह क़ुबूल कर लिया.
- मामला अपहरण के बाद ह्त्या का था.जिसमें इन सबको गिरफ्तार किया गया.
- आशंका लगाई जा रही थी की ह्त्या के बाद लाश को जला दिया गया.
- तभी लाश की बरामदगी आज तक नहीं हो पाई है.
- इतने सालों में केस पल पल नए मोड़ ले रहा था.पूछताछ और गिरफ्तारियों का दौर जारी रहा.
अगस्त 2015 को हुई ड्राईवर की गिरफ्तारी
- गिरफ्तारी के चार महीने पहले से पुलिस इंद्राणी मुख़र्जी की जांच कर्र रही थी.
- जिसमें पता चला इन्द्राणी का ड्राईवर श्यामवर पिंटूराय भी शामिल है.
- अगस्त 2015 को ड्राईवर श्यामवर पिंटूराय को गिरफ्तार किया गया.
- अवैध हथियार रखने और हत्या के आरोप में हुई थी गिरफ्तारी.
- पूछताछ के दौरान ड्राईवर ने अपना गुनाह क़ुबूल किया.
- उसने ह्त्या का पूरा विवरण दिया.
- स्पेशल ट्रायल सीबीआई कोर्ट में एक फरवरी से शुरू होगा.
- जिसके बाद केस में कई नए मोड़ आ सकते हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें