हिमाचल प्रदेश के शहर शिमला से एक दर्दनाक घटना की खबर आ रही है. बताया जा रह है कि यहाँ पर यात्रियों से भारी एक बस नदी में अचानक पलट जाने से कई जाने चली गयी हैं. बता दें कि यह बस शिमला की टौंस नदी में पलटी है, खबर के अनुसार इस बस में 50 से अधिक यात्री सफ़र कर रहे थे.
राहत और बचाव कार्य किया गया शुरू :
- हिमाचल प्रदेश के शिमला से एक दर्द्नाक घटना खबर आ रही है.
- बता दें कि यहाँ के शिमला की टौंस नदी में एक बस के पलट जाने से भयानक हादसा हो गया है.
- यह हादसा इतना गंभीर है कि अब तक करीब 44 लोगों की मौत हो चुकी है.
- साथ ही अन्य कई लोग घायल बताये जा रहे हैं.
- हालाँकि मौके पर राहत और बचाव कार्य के लिए एक टीम पहुँच चुकी है.
- साथ ही यह टीम कोशिश कर रही है कि इस नदी में डूबे लोगों की मदद की जा सके.
- आपको बता दें कि इस नदी में 50 से अधिक यात्री सफ़र कर रहे थे.
- जो इस हादसे का शिकार हो गए हैं साथ ही कई अन्य भी इसमें घायल बताये जा रहे हैं.
- चाश्मदीदों की माने तो यह घटना तब हुई है जब यह बस उत्तराखंड के तियुनी जा रही थी.
- आपको बता बता दें कि मौके पर सिरमौर पुलिस पहुँच चुकी है.
- साथ ही यहाँ पर राहत और बचाव कार्य कराया जा रहा है,
- वहीँ शिमला पुलिस र४आस्ते में है जो इस घटना स्थल पर पहुँचने की कोशिश कर रही है.
- आपको बता दें कि यह हादसा शिमला के करीं नेरवा क्षेत्र में हुआ है.