राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी और पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया है.
लालू के करीबी बने RJD के उपाध्यक्ष-
- राजद नेता शिवानंद तिवारी राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव के करीबी माने जाते हैं.
- बता दें कि महागठबंधन टूटने से पहले शिवानंद तिवारी ने राजद प्रमुख लालू यादव का समर्थन किया था.
- इतना ही नहीं उन्होंने नीतीश कुमार को खुली चेतावनी भी दी थी.
- मालूम हो कि शिवानंद तिवारी के बेटे आरजेडी से विधायक हैं.
- लोकसभा चुनाव 2014 से पहले शिवानंद तिवारी को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने के कारण 6 वर्ष के लिए निष्कासित किये गए थे.
- पहली बार 1997 में शिवानंद तिवारी समता पार्टी के टिकेट पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे.
- उसके बाद वो लालू यादव की पार्टी में शामिल हो गए.
- फिर उन्हें राबड़ी देवी की सरकार में मंत्री बना दिया गया.
- कुछ समय बाद शिवानंद तिवारी दोबारा जेडीयू में शामिल हुए.
- जेडीयू मुखिया नीतीश कुमार ने तिवारी को पार्टी का प्रवक्ता बनाया और राज्यसभा भेजा.
यह भी पढ़ें:
नीतीश कुमार का भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ महज ढोंग!
रिटायर होने से पहले अपने बेटों का भविष्य सेट करना चाहते हैं राजनेता!
अपराध के पोषक और संरक्षक हैं मुख्यमंत्री, तुरंत दें इस्तीफा : राजद
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें