दिन भर की उठापटक के बाद अब शिवपाल यादव अखिलेश से मिलने उनके आवास पर गए. दोनों नेताओं के बीच बातचीत को माहौल नरम करने के नजरिये से देखा जा रहा है. दोनों लोग थोड़ी देर में ही वापस आये. अखिलेश और शिवपाल एक साथ ही कार में बैठकर मुलायम सिंह यादव से मिलने के लिए पहुंचे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि दोनों लोग सुलह के लिए तैयार हो गए हैं.
और पढ़ें: शिवपाल मेरे खिलाफ बोलकर सुरक्षित नहीं बच पाएंगे- रामगोपाल
दंगल बन रहा पार्टी के लिए ‘अमंगल’
शाम को खबर आयी थी कि मुलायम सिंह यादव के दांत में दर्द हुआ. जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. वहीँ मुम्बई से रामगोपाल यात्रा भी लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान शिवपाल को धमकी भरे लहजे में धमकी दी. आज शिवपाल यादव ने रामगोपाल पर कई आरोप लगाए थे.
इसके पहले दिन भर का घटनाक्रम काफी तेजी से बदल रहा था. मीटिंग के दौरान हुई गरमागर्मी से मुलायम सिंह यादव बेहद नाराज नजर आये.
पार्टी बैठक में बवाल से नाराज सपा प्रमुख:
- सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को पार्टी की बैठक बुलाई थी.
- जिस बैठक को सपा प्रमुख ने सुलह के लिए बुलाया था उससे हालात और बदतर हो गए.
- जिसके बाद सपा प्रमुख पार्टी में फैली अनियमितता से नाराज हो गए.
- मीटिंग में बवाल करने वालों पर सपा प्रमुख की नाराजगी बढ़ गयी.
- उन्होंने कहा कि हंगामा करने वालों को पार्टी से बाहर किया जाए.