मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल में शहीद हुए हेड कांस्टेबल रमाशंकर यादव के घर पहुँच गए हैं. उन्होंने शहीद रमाशंकर को श्रद्धांजलि दी और कहा कि रमाशंकर एक बहादुर सिपाही थे.
इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दल इस पर राजनीति कर रहे हैं. ये एक बहुत ही गंभीर मामला है.
शिवराज सिंह ने कहा कि–
- राजनीतिक दल अपनी रोटियां सेंकने में लगे हैं.
- आतंकियों ने के पुलिसकर्मी को मारा जिसकी निंदा होनी चाहिए.
- कुछ लोग एनकाउंटर पर सवाल उठा रहे हैं.
- ऐसे मुद्दे पर इस प्रकार की राजनीति करने से सभी को बचना चाहिए.
- पुलिस पर सवाल उठाने के लिए उन्होंने राजनीतिक दलों पर हमला बोला.
- उन्होंने कहा कि आतंकियों के साथ हमदर्दी जताने वाले पुलिस पर शक कर रहे हैं.
शहीद की बेटी के शादी का खर्च उठाएगी मध्यप्रदेश सरकार:
- शिवराज सिंह चौहान ने शहीद के परिवार को 10 लाख रूपये मुआवजे के रूप में देने की घोषणा की.
- शहीद की बेटी की शादी के लिए 5 लाख रूपये भी देने की घोषणा की.
- उन्होंने कहा कि शहीद के नाम पर कॉलोनी का नामकरण किया जायेगा.
और भी पढ़ें: भोपाल जेल से भागे हुए सिमी आतंकी मुठभेड़ में मारे गए!
शहीद रमाशंकर यूपी के बलिया जिले के रहने वाले थे. अगले महीने उनकी बेटी की शादी होने वाली है. उनके दो बेटे भारतीय सेना में हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें