भारत के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन ने पकिस्तान व उसकी सेना को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। इस बयान के बाद पाकिस्तानी सेना की असलियत खुलकर सामने आ गयी है।
परमाणु हथियारों को आतंकवादियों से खतरा नहीं :
- शिवशंकर मेनन के अनुसार पाक के परमाणु हथियारों को असल खतरा आतंकवादी संगठनों से नहीं है।
- उनके अनुसार हथियारों को खतरा वहाँ की सेना के भीतर मौजूद अस्थिर तत्वों से है।
- मेनन ने कहा कि आतंकवादी के पास तबाही मचाने के लिए अपेक्षाकृत सस्ते एवं आसान माध्यम हैं।
- जैसा कि सब जानते हैं परमाणु हथियार जटिल उपकरण हैं।
- इनका प्रबंधन करना, इस्तेमाल करना एवं उन्हें पहुंचाना मुश्किल होता है।
- इन हथियारों को चलाने के लिए उच्च स्तर के कौशल की आवश्यकता होती है।
- जिसका उपयोग आतंकवादियों के लिए जटिल हो सकता है ।
- मेनन ने कहा कि परमाणु हथियारों को खतरा अंदर के लोगों से है।
- उनके अनुसार यह वो लोग हैं जो आदेश दिए जाने पर या बिना आदेशा के परमाणु जिहाद शुरू करने का निर्णय लेते हैं।
- पाकिस्तानी सेना में से यह कोई भी पायलेट या ब्रिगेडियर हो सकते हैं।
- उन्होंने कहा कि विश्व में पाक एकमात्र ऐसा देश है जहाँ परमाणु हथियार सेना के नियंत्रण में है।
- उन्होंने कहा कि किसी अन्य देश ने इस मार्ग पर चलने का विकल्प क्यों नहीं चुना।
- इसके साथ ही मेनन ने बताया कि भारत के पास मौजूद परमाणु नियंत्रण इसकी राष्ट्रीय सुरक्षा में योगदान देते हैं।
- ऐसा इसलिए है क्योंकि अन्य देश भारत को ब्लैकमेल करने या उस पर दबाव बनाने की कोशिश ना कर सके।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें