भारत के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन ने पकिस्तान व उसकी सेना को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। इस बयान के बाद पाकिस्तानी सेना की असलियत खुलकर सामने आ गयी है।
परमाणु हथियारों को आतंकवादियों से खतरा नहीं :
- शिवशंकर मेनन के अनुसार पाक के परमाणु हथियारों को असल खतरा आतंकवादी संगठनों से नहीं है।
- उनके अनुसार हथियारों को खतरा वहाँ की सेना के भीतर मौजूद अस्थिर तत्वों से है।
- मेनन ने कहा कि आतंकवादी के पास तबाही मचाने के लिए अपेक्षाकृत सस्ते एवं आसान माध्यम हैं।
- जैसा कि सब जानते हैं परमाणु हथियार जटिल उपकरण हैं।
- इनका प्रबंधन करना, इस्तेमाल करना एवं उन्हें पहुंचाना मुश्किल होता है।
- इन हथियारों को चलाने के लिए उच्च स्तर के कौशल की आवश्यकता होती है।
- जिसका उपयोग आतंकवादियों के लिए जटिल हो सकता है ।
- मेनन ने कहा कि परमाणु हथियारों को खतरा अंदर के लोगों से है।
- उनके अनुसार यह वो लोग हैं जो आदेश दिए जाने पर या बिना आदेशा के परमाणु जिहाद शुरू करने का निर्णय लेते हैं।
- पाकिस्तानी सेना में से यह कोई भी पायलेट या ब्रिगेडियर हो सकते हैं।
- उन्होंने कहा कि विश्व में पाक एकमात्र ऐसा देश है जहाँ परमाणु हथियार सेना के नियंत्रण में है।
- उन्होंने कहा कि किसी अन्य देश ने इस मार्ग पर चलने का विकल्प क्यों नहीं चुना।
- इसके साथ ही मेनन ने बताया कि भारत के पास मौजूद परमाणु नियंत्रण इसकी राष्ट्रीय सुरक्षा में योगदान देते हैं।
- ऐसा इसलिए है क्योंकि अन्य देश भारत को ब्लैकमेल करने या उस पर दबाव बनाने की कोशिश ना कर सके।