पाकिस्तान हाई कमीशन से पकड़ा गया जासूस शोएब बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे का कार्यकर्ता बताकर अपना रुतबा दिखाने के लिए खुद को बड़े नेताओं से मिलता था और उनके साथ फोटो खिचवाकर अपने फेसबुक पर अपलोड करता था। शोएब जयपुर और दिल्ली में बीजेपी के प्रोग्राम में बतौर कार्यकर्ता भी शामिल हुआ।

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के साथ भी खिंचवा चुका है फोटो :

  •  शोएब ने अपनी फोटो डिफेंस मिनिस्टर मनोहर पर्रिकर के साथ भी खीची।
  •  केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सहित कई बड़े नेताओं के साथ शोएब ने फोटो खिंचवाकर फेसबुक पर अपलोड किए हैं।
  •  भाजपा राष्ट्रीय परिषद के प्रोग्राम 9 अगस्त 2014 शामिल होकर मिनिस्टर्स के नजदीक जाकर फोटो खिंचवाए थे शोएब ने।
  • शोएब फोटोज को फेसबुक पर इस लिये डालता था कि लोग उसे बीजेपी वर्कर ही समझें।
  • और शोएब नेताओं से नजदीकियाें का फायदा उठा सके।

हेमा मालिनी के साथ भी देखा गया था शोएब :

  • 25 वर्षीय शोएब जोधपुर के खांडा फलसा का रहने वाला है।
  • शोएब ने फेसबुक पर उसने सांसद हेमा मालिनी, राज्य के परिवहन मंत्री युनूस खां के साथ खिंचवाए फोटो भी डाल रखे हैं।

भारतीय जनता पार्टी का बयान :

  • बीजेपी नेता देवेंद्र जोशी व महामंत्री मुकेश लोढ़ा ने कहा !
  • शोएब हुसैन का भारतीय जनता पार्टी से कभी भी से कोई संबंध नहीं रहा है।
  • न ही वह कभी पार्टी का सक्रिय सदस्य रहा।
  • देवेंद्र जोशी ने कहा कि पार्टी राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त लोगों को कड़ी से कड़ी सजा देने की पक्षधर है।

[ultimate_gallery id=”26309″]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें