मिस्र में बच्चों की सगाई का मामला सामने आया है. जिससे मिस्र में हंगामा हो गया है. काहिरा में 12 साल के लड़के को उसकी चचेरी बहन से प्यार हो गया था. जिसके बाद 12 साल के उमर ने अपनी 11 साल की बहन घारम से सगाई कर ली है. जिसकी मंजूरी दोनों के परिवार वालों ने भी दे दी है. जबकि मिस्र में 18 साल की उम्र से पहले शादी करना कानून के खिलाफ है.
मिस्र के काहिरा का है यह मामला :
- यह सगाई का मामला मिस्र के काहिरा का है.
- जहाँ 12 साल के लड़के उमर ने अपनी 11 साल की बहन घारम से सगाई कर ली है.
- लड़के के परिवार ने इन दोनों बच्चों की सगाई के लिए मंजूरी भी दे दी है.
- मिस्र में 18 साल से पहले शादी करना कानून अपराध है.
- बच्चों की सगाई को लेकर कार्यकर्ता काफी नाराज़ हैं वहीं लड़के के माता-पिता इसे सही ठहरा रहें हैं.
- काहिरा के रहने वाले नासिर ने अपने बड़े बेटे की शादी के दौरान ही उमर की शादी का एलान किया था.
- जिसके बाद उमर और घारम की सगाई करा दी गयी.
- जिसे सामाजिक कार्यकर्ता गैरकानूनी बता रहें हैं और मामले की जांच की मांग कर रहें हैं.
- महिलाओं के लिए बने सेंटर फॉर लीगल एड एंड काउंसिलिंग की चीफ ने इस घटना की रिपोर्ट दर्ज करायी है.
- इन्होंने अटॉर्नी जनरल से इस घटना की जांच के लिए शिकायत की है.
- जिसमें बच्चों के माता-पिता को अपराध के लिए जिम्मेदार ठहराया है.
लड़के के पिता ने दी सफाई :
- उमर के पिता नासिर इन दोनों बच्चों की सगाई को जायज़ बता रहें हैं इनका कहना है कि कुछ भी गलत नही हुआ है.
- नासिर उमर और घारम की सगाई को सही बता रहें हैं साथ ही यह भी कह रहें हैं कि ये सिर्फ सगाई है शादी नही.
- नासिर ने यह भी कहा कि कानूनी तौर पर सही उम्र होने पर ही दोनों की शादी करायी जाएगी.
यह भी पढ़े :वीडियो: ‘प्रेतात्मा’ को सामने देखकर युवक का क्या हुआ हाल!
वीडियो: नमाज पढ़ते वक्त जाने लगी ट्रेन, फिर देखिये क्या हुआ?