घाटी के इलाकों में आतंकी हमले लगातार जारी हैं. शोपियां (Shopian terror attack) में सेना के काफिले पर आतंकियों ने हमला कर दिया जिसमें एक जवान और मेजर शहीद हो गए.
इसके पहले सेना नेइस इलाके की घेरा बंदी की थी. कल शाम से ही दो आतंकियों के छुपे होने की खबर थी जिन्हें सेना ने मार गिराया. दोनों आतंकी हिजबुल के बताये जा रहे हैं.
कुलगाम और शोपियां में मुठभेड़:
- घाटी के कुलगाम इलाकेके गोपालपुरा में सेना ने मुठभेड़ में दो आतंकी मार गिराए थे.
- आधी रात शुरू हुयी मुठभेड़ में सुबह इन आतंकियों को सेना ने मार गिराया.
- जबकि शोपिंया में सेना के काफिले पर हमला हुआ.
- शोपियां में हुए इस हमले में सेना का एक जवान और मेजर शहीद हो गए.
- जबकि तीन जवान गंभीर रुप से जख्मी हो गए.
- इनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
- गोपालपुरा में आतंकियों को मार गिराए जाने के बाद मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई.
सेना के काफिले पर हुआ हमला:
- शोपियां में आतंकियों ने सेना के काफिले पर हमला बोल दिया.
- सेना ने पहले से ही इस इलाके को घेर रखा था.
- इस इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की खबर के बाद सेना ने घेराबंदी की थी.
- इस हमले में अबतक तीन जवानों के घायल होने की खबर है.
- शहीद कमलेश पांडे 62 RR में मेजर के पद पर तैनात थे. सेना का तलाशी अभियान अभी भी जारी है.