सिक्किम के डोकलाम में भारतीय से सेना के आक्रामक रुख से चीन तिलमिला उठा है। एक चीनी थिंक टैंक ने कहा है कि जिस तर्क से भारत चीन को डोकलाम में सड़क बनाने से रोक रहा है, उसी तर्क से कोई तीसरा देश पाकिस्तान के समर्थन में कश्मीर में भी घुस सकता है। बता दें कि चीन ने जब भूटान के पास एक पहाड़ी इलाके में सड़क बनानी शुरू की, तभी से भारत-चीन विवाद शुरू हुआ।
यह भी पढ़ें… सिक्किम: चीन की दादागिरी पर भारत ने कहा समझौते का सम्मान करो!
कश्मीर को लेकर चीन ने कही बड़ी बात :
- ऐसा पहली बार है कि चीनी मीडिया में पाकिस्तान और कश्मीर को लेकर ऐसी बात कही गई है।
- एक लेख में कहा गया है कि भारतीय सेना ने डोकाला क्षेत्र में भूटान को मदद करने के नाम पर प्रवेश किया है।
- लेकिन सच्चाई है कि यहां भूटान को मदद करने के लिए घुसपैठ की गई है।
यह भी पढ़ें… पीएम मोदी-जिनपिंग की मुलाकात नही थी प्रस्तावित- भारत!
लांग झिंगचुन ने एक लेख में दिखी बौखलाहट :
- चाइना वेस्ट नॉर्मल यूनिवर्सिटी में भारतीय अध्ययन केंद्र के निदेशक लांग जिंगचुग की बौखलाहट दिखी।
- उन्होंने कहा कि यदि भूटान ने भारत से अपनी रक्षा का आग्रह किया भी था तो यह उसकी सीमा तक होना चाहिए।
- कहा कि विवादित इलाकों में भारतीय सेना को नहीं जाना चाहिए।
- लेख लिखकर उन्होंने कहा कि इसी तर्क से यदि पाकिस्तान सरकार किसी तीसरे देश से अनुरोध करती है तो वह अपनी सेना लेकर कश्मीर में घुस सकता है।
- लेख के जरिए जिंगचुग ने भारत को सलाह भी दिया।
- कहा भारत को समर्थन करने वाले पश्चिमी देशों की परवाह किए बिना बीजिंग डोकलाम विवाद को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठा सकता है क्योंकि पश्चिमी देशों को चीन के साथ कई व्यापार करने है।
यह भी पढ़ें… जानें क्यों बढ़ा है सिक्किम-चीन बॉर्डर पर तनाव!
क्या है डोकलाम विवाद का कारण :
- चीन ने जब भूटान के पास एक पहाड़ी इलाके में सड़क बनानी शुरू की, तभी से विवाद शुरू हुआ।
- इस पहाड़ी इलाके को चीन डोंगलांग, भूटान डोकला और भारत डोकलाम कहता है।
- भारत, भूटान और चीन के बीच इस इलाके में चीन सड़कों का जाल बिछाना चाहता है।
- चीन सड़क बनाकर कोई विकास नहीं बल्कि युद्ध के हालातों में अपने ठिकाने बना रहा है।
- भूटान ने भारत से चीनी सड़क की शिकायत की तो भारत ने कड़ा एतराज जताया।
- जिसके बाद चीन ने आरोप लगा दिया कि भारतीय सैनिकों ने घुसैपठ की है।
- अब चीन धमकी दे रहा है कि अगर सैनिक वापस नहीं बुलाए तो हालात युद्ध के करीब जाएंगे।
यह भी पढ़ें… राहुल का सवाल, चीन पर चुप क्यों हैं मोदी ?
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#china said on kashmir
#Chinese Think Tank
#India China controversy
#India China road construction
#india express concern
#india sikkim china border controversy
#Indian Army
#sikkim border controversy
#sikkim china agreement
#Sikkim-China border
#Sikkim-China border tension
#third country enter india
#चीन विदेश मंत्रालय
#चीनी थिंक टैंक
#भारत चीन विवाद
#भारत चीन सड़क निर्माण
#भारतीय सेना
#सिक्किम-चीन बॉर्डर
#सिक्किम-चीन बॉर्डर तनाव