बलात्कारी राम रहीम के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में पुलिस की तलाशी जारी है। दूसरे दिन तलाशी अभियान के दौरान डेरा परिसर में विस्फोटक बनाने की अवैध फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। पुलिस द्वारा पकड़ी गई इस फैक्ट्री से 82 पेटी विस्फोटक बरामद हुआ है। बता दें कि डेरा में सर्च ऑपरेशन को लेकर सिरसा में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। इस वक्त डेरा मुख्यालय छावनी में तब्दील है। वहां 5000 जवानों की तैनाती हुई है।

यह भी पढ़ें… राम रहीम का टूटता तिलिस्म: डेरे से दो नाबालिग बरामद

छानबीन में जुटी फॉरेंसिंक विभाग :

  • फॉरेंसिंक विभाग की की टीम यहां गहन छानबीन में जुटी है।
  • वहीं आज डेरा परिसर के भीतर जमीन की खुदाई भी होगी।
  • शुक्रवार से जारी तलाशी अभियान में धीरे-धीरे डेरे का रहस्य सामने आ रहा है।
  • डेरे से शुक्रवार को पांच लोगों को आजाद कराया गया था, जिनमें 2 नाबालिक हैं।

यह भी पढ़ें… डेरा के साम्राज्य में चलती थी ‘गुरमीत राम रहीम’ की करेंसी

10 सितंबर तक लगी इंटरनेट पर रोक :

  • सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में सर्च ऑपरेशन को लेकर सिरसा में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।
  • डेरा सर्च अभियान के चलते 10 सितम्बर तक इंटरनेट व डाटा सर्विस बंद रहेगा।
  • जिसमें कॉल को छोड़कर इंटरनेट, डोंगल, एसएमएस समेत सभी सर्विस पर रोक लगा दी गई है।
  • अफवाहों को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।

यह भी पढ़ें… अय्याश राम रहीम के डेरे से मिला आपत्तिजनक सामान

पहले दिन डेरे से जब्त हुए ये सामान :

  • तलाशी अभियान के पहले दिन डेरे के भीतर पुलिस ने दो कमरे सील किये।
  • खबरों के मुताबिक दोनों कमरों से कुछ आपत्तिजनक सामान मिला है।
  • जिसके बाद इन दोनों कमरों को सील किया गया।
  • पुलिस ने कंप्यूटर, लैपटॉप और दूसरे उपकरण के साथ भारी मात्रा में नकदी बरामद की है।
  • डेरा मुख्यालय के पास के बाजारों से ‘गुरमीत राम रहीम’ की प्लास्टिक करेंसी बरामद हुई है।
  • डेरे के भीतर अस्पताल से बिना लेबल/ब्रांड के फार्मेसी दवाएं मिली है।
  • नंबर के बिना प्लेट की महंगी कार और ओबी वैन मिला है।

यह भी पढ़ें… झारखंड : सामूहिक दुष्कर्म के मामले में 16 गिरफ्तार

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें