[nextpage title=”niddle” ]

सोशल मीडिया पर वीडियो ब्लॉगिंग करने वालों की कमी नहीं है, ऐसे में कभी कभी लोग अजीबोगरीब प्रयोग कर यू-ट्यूब पर डालते रहते हैं. ऐसा ही एक प्रयोग इस वीडियो में किया गया है जिसे देख आप दंग रह जाएंगे. इस वीडियो में यूजर ने मोबाइल के चार्जिंग पॉइंट पर इंजेक्शन की नीडल का इस्तमाल कर कुछ ऐसा किया है जो अपने आप में सोचनीय है. यूजर कभी इसे मोबाइल चार्ज करने का तरीका बता रहा है तो कभी उसे एक लाइटर के रूप में परिवर्तित कर दिखा रहा है,

अगले पेज पर देखिये वीडियो 

[/nextpage]

[nextpage title=”niddle” ]

 

जैसा की आपने देखा इस वीडियो में यूजर सुई और मोबाइल के चार्जिंग पॉइंट की मदद से उसे एक वर्चुअल लाइटर में तब्दील कर रहा है. पर क्या आपने सोचा ऐसा कैसे संभव है? सुई अगर चार्जिंग पॉइंट में चली भी गयी तो उसे जलने योग्य इधन कहाँ से मिला?

प्रयोग की सच्चाई:

१. दरअसल सुई के अंदर एक बेहद पतली ‘टूथ पिक’ है, जिसे यूजर ने बड़ी चतुराई से छिपाया है

२. टूथ पिक लकड़ी का होने के कारण लाइटर जलाते ही उसमे आग लग जाती है

३. ऐसा कोई भी प्रयोग आपके मोबाइल के लिए हानिकारक है अथवा इससे बचें

४. इन्टरनेट पर इस प्रकार के किसी भी वीडियो पर विश्वास करने से पहले उसके पीछे की सच्चाई समझने का प्रयास जरूर करें!

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें