नोटबंदी के बाद कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने हैं. राहुल गाँधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी बयान देने से डर रहे हैं. राहुल ने बोला था कि संसद में बोलेंगे तो भूकंप आ आ जायेगा. इस बयान के बाद स्मृति ईरानी ने राहुल गाँधी के बयान पर चुटकी ली है.
ईरानी ने कहा कि –
- राहुल गाँधी अपने बोलने की क्षमता को कुछ ज्यादा ही समझ रहे हैं.
- उनके आने से भूकंप का असर कांग्रेस में दिखाई देता है, बाहर नहीं.
इसके पहले राहुल गाँधी ने लोकसभा ना चल पाने के कारणों पर कहा कि इसके लिए पीएम मोदी और बीजेपी जिम्मेदार है.
राहुल ने कहा कि –
- नोटबंदी एक घोटाला है जो बीजेपी की सरकार ने किया है.
- देश के इतिहास में सबसे बड़ा घोटाला है नोटबंदी.
- उन्होंने कहा कि लोकसभा में वो इस मुद्दे पर बोलेंगे.
- सबकुछ बताएँगे कि कैसे घोटाला किया गया है.
- पीएम मोदी दुसरे देशों की यात्रा कर रहे हैं.
- वहां जाकर भाषण दे रहे हैं.
- लेकिन लोकसभा में आकर बोलने से डर रहे हैं.
- पीएम मोदी को किस बात की घबराहट हो रही है.
और पढ़ें: संसद वीडियो कांड : सांसद भगवंत मान को किया गया शीतकालीन सत्र से निलंबित!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें