महाराष्ट्र के निकाय चुनाव के मद्देनज़र बीती 21 तारीख को हुए मतदानों की मतगणना हो रही है. जिसके तहत मुंबई की बीएमसी समेत महाराष्ट्र की 11 महानगरपालिकाओं का नतीजा आने वाला है. इसी बीच एक ऐसी खबर आ रही है, जिसे सुनकर हैरानी हो रही है. दरअसल यहाँ अस्सदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM द्वारा सोलापुर के नगर निगम में करीब 6 सीटें अपने नाम कर ली हैं.
बीजेपी-शिवसेना के बीच कड़ी टक्कर :
- महाराष्ट्र में बीती 21 फरवरी को बीएमसी समेत 11 नगर पालिकाओं के चुनाव हुए थे.
- जिसके तहत आज इन चुनावों का नतीजा आने वाला है,
- बता दें कि आज सुबह 10 बजे से ही मतगणना जारी है.
- बता दें कि गठबंधन तोड़ चुकी बीजेपी व शिवसेना इस बार एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.
- कहीं बीजेपी तो कहीं शिवसेना सीटों पर अपनी बढ़त बनाए हुए हैं.
- ऐसे में सोलापुर की मतगणना के बीच एक खबर आ रही है.
- जिसके तहत यहाँ के सोलापुर नगर पालिका की सीटों पर AIMIM द्वारा एक हैरान कर देने वाला जीत का आंकडा देखा गया है.
- बता दें कि यह पार्टी इस्लामिक धर्म प्रचारक असादुद्दीन ओवैसी की है जिसने इस पाकिका चुनाव में करीब 6 सीटों पर बढ़त बनाई है.
- हालाँकि अभी पूरे नतीजे आने बाकी हैंजिसके बाद पता लगेगा कि इस पार्टी द्वारा कितनी सीटें जीती गयी हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#aimim
#asaduddin owaisi
#BMC Election 2017
#BMC polls
#bmc results
#maharashtra civic body elections
#mumbai
#owaisi
#solapur civic body elections
#ओवैसी
#नगर निकाय मुंबई महानगरपालिका यानी बीएमसी
#बीएमसी चुनाव
#बीएमसी नतीजे
#मतगणना
#महाराष्ट्र के निकाय चुनाव
#महाराष्ट्र नगर पालिका(बीएमसी)
#सोलापुर नगर निगम