Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

CCTV फुटेज: पीछा छुड़ाने के लिए बेटे ने माँ को दी दर्दनाक मौत

son murdered mother

माँ अपने बच्चे को नौ महीने अपने कोख में रखती है, बेटा चाहे जितना बड़ा हो जाये वह माँ के लिए हमेशा एक नासमझ बच्चा ही रहता है. एक माँ ही होती है, जो अपने बेटे पर आई मुसीबत के आगे आकर खड़ी हो जाती है, लेकिन गुजरात की रहने वाली एक माँ अपने ही बेटे के पागलपन की शिकार बन गई. बता दें कि यहां एक पढ़े लिखे प्रोफेसर ने अपनी मां के साथ जो किया है उसे देखकर हर किसी की भी रूह कांप जायेगी. इस सनकी आदमी ने अपनी माँ से पीछा छुड़ाने के लिए उसे ऐसी दर्दनाक मौत दे डाली है.

जाने पूरा मामला:

आपको बता दें कि गुजरात के राजकोट में एक बेटे का अपनी माँ को छत से फेकने का बेहद संगीन मामला सामने आया है. इस सनकी प्रोफेसर ने अपनी माँ से पीछा छुड़ाने के लिए उसे छत से फेंककर हत्या कर दी है. उसकी मां दो महीने से ब्रेन हैमरेज होने की वजह से बिस्तर पर थी और ये सनकी प्रोफेसर अपनी लाचार मां की देखभाल और इलाज से इस कदर परेशान था कि उसने अपनी माँ को ऐसी दर्दनाक मौत दे डाली.

बता दें कि इस घटना इस सनकी प्रोफेसर ने इतनी होशियारी से अंजाम दिया था कि पुलिस ने इसे आत्महत्या मान कर फाइल बंद दी थी. वहीँ एक गुमानम चिट्ठी के माध्यम से जब सोसाइटी के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो बेटा मां को छत पर ले जाता दिखा. वहीँ पुलिस ने  सख्ती से पूछताछ की तो सारा मामला सामने आ गया.

सीसीटीवी कैमरे से सामने आया मामला:

आपको बता दें कि सुबह 7.56 बजे संदीप एक्टिवा पर बाहर जाते हुआ दिखा. उसके बाद 8.27 बजे मां जयश्रीबेन को लिफ्ट की ओर ले गया. इस दौरान संदीप नंगे पांव था और 8.30 बजे मां को लिफ्ट में से चौथी मंजिल की छत पर ले जाते दिखाई दे रहा था.

son murdered mother
son murdered mother

वहीँ 8.39 बजे अाराेपी संदीप ने चौथी मंजिल की महिला से कुर्सी मांगी थी, उस कुर्सी को देने जाता है. 8.45 बजे महिला और पुरुष नीचे आते हैं.

son murdered mother

संदीप मां के साथ छत पर ही रहता है और 8.56 बजे जयश्रीबेन जब नीचे गिरती हैं तो संदीप छत पर ही रहता है. 8.57 बजे संदीप अकेले नीचे उतरता है तो उस वक्त पैर में मां की चप्पलें पहना हुआ है.

son murdered mother 12

इससे साफ़ साफ़ पता चल रहा है कि इसने अपनी माँ को छत से नीचे फेंक दिया है.

ये भी पढ़ें, राम रहीम के कारण बुरा फंसी अभिनेत्री, दर्ज हुआ करोड़ों का मुकदमा

Related posts

पाकिस्तान के विरुद्ध हर हाल में कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए: कैप्टन अमरिंदर 

UP ORG DESK
6 years ago

आतंक के खिलाफ G20 समिट में पीएम मोदी ने रखे 11 बिंदु!

Namita
8 years ago

बॉम्बे हाईकोर्ट का गूगल और यूट्यूब को आपत्तिजनक वीडियो हटाने का फरमान!

Vasundhra
8 years ago
Exit mobile version