Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

वाराणसी में दो अगस्‍त को रोड शो करेंगी सोनिया गांधी

soniya gandhi

उत्‍तर प्रदेश में साल 2017 में होने वाले विधानसभा चुनावो के लिए कांग्रेस पार्टी ने अभी से अपनी तैयारी करनी शुरू कर दी है। इन्‍ही तैयारियों के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पार्टी के चुनाव अभियान का शंखनाद पीएम के ससंदीय क्षेत्र वाराणसी से करने वाली है। सोनिया गांधी दो अगस्‍त को वाराणसी में रोड शो करेंगी। इस दौरान सोनिया  वाराणसी में बाबा विश्‍वनाथ और संकटमोचन मंदिर भी जा सकती हैं। साथ ही, वह गंगा आरती में भी शामिल हो सकती हैं। यह भी कहा जा रहा है कि कांग्रेस अध्‍यक्ष ने पीएम मोदी को उनके संसदीय क्षेत्र में ही घेरने की रणनीति बनाई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दो अगस्त को कांग्रेस की इस रैली को लेकर पार्टी में अंदरखाने तैयारियां शुरू कर दी गई है। सोनिया गांधी इस रोड शो के जरिए 2017 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकने वाली हैं। यह रोड शो 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रचार अभियान का शंखनाद हो सकता है। सोनिया गांधी रोड शो के जरिए वाराणसी में लोगों से मिलने के साथ-साथ पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में जोश का संचार करेंगी।

वाराणसी के पिंडरा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक और वाराणसी मंडल प्रभारी अजय राय ने बताया कि सोनिया गांधी ने 2 अगस्त को वाराणसी आना स्वीकार कर लिया है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। उन्‍होंने बताया कि जल्द ही आधिकारिक घोषणा के साथ-साथ दो-तीन दिनों में ही रोड शो का पूरा कार्यक्रम तैयार कर लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस रोड शो में कांग्रेस सीएम प्रत्याशी शीला दीक्षित, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के साथ कई पूर्व मंत्री भी शामिल होंगे।  गौर हो कि कांग्रेस पार्टी ने यूपी चुनाव को लेकर तैयारी पहले ही तेज कर दी है। कांग्रेस ने पहले मुख्‍यमंत्री पद के लिए शीला दीक्षित को उम्‍मीदवार घोषित किया है और प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी राजबब्बर को सौंपी है।

Related posts

नोटबंदी: 50 दिन मांगे थे, 30 दिन तक कोई असर नहीं दिखा!

Kamal Tiwari
8 years ago

क्या था इजराइल का मिशन ‘रैथ ऑफ गॉड’?

Kamal Tiwari
7 years ago

शशिकला नटराजन AIADMKपार्टी प्रमुख की शपथ लेने पहुँचीं, जय ललिता को दी श्रद्धांजलि!

Prashasti Pathak
8 years ago
Exit mobile version