अन्तरिक्ष में कदम रखने वाली पहली भारतीय मूल की पहली महिला कल्पना चावला का आज जन्मदिन है. सपनों से सच की उड़ान अन्तरिक्ष की और कैसे पूरी की आइये डालें एक नजर. कल्पना चावला का जन्म आज के दिन हरियाणा के करनाल में हुआ था.

17 मार्च 1962 को हरियाणा में लिया जन्म

  • पिता का नाम श्री बनारसी लाल चावला और माता का नाम संजयोती था.
  • अपने चार भाई बहनों में सबसे छोटी कल्पना चावला थीं.
  • बचपन से ही वो इंजीनियर बनने का ख्वाब देखती थीं.
  • उनके पिता उन्हें डॉक्टर बनाना चाहते थे.
  • छुटपन से ही पढ़ाई लिखाई में कल्पना अव्वल रहती थीं.
  • टैगोर पब्लिक स्कूल करनाल से उन्होंने शिक्षा प्राप्त की.
  • साल 1982 में उन्होंने अभियांत्रिकी में स्नातक की डिग्री प्राप्त की

दूसरी विज्ञान निष्णात की उपाधि

  • साल 1982 में कल्पना अमेरिका चली गयी.
  • अमेरिका में उन्होंने वैमानिक अभियान्त्रिकी में विज्ञान निष्णात की उपाधि
  • टेक्सास विश्वविद्यालय आर्लिंगटन से हासिल की.
  • साल 1986 में कल्पना चावला को दूसरी विज्ञान निष्णात की उपाधि से नवाज़ा गया.
  • 1988 में कल्पना चावला को अन्तरिक्ष यात्रा के लिए चुना गया.
  • हवाईजहाज़ों, ग्लाइडरों व व्यावसायिक विमानचालन करना उन्हें आता था.
  • वो एक प्रसिद्ध नासा वैज्ञानिक भी थीं.
  • उन्होंने अन्तरिक्ष के लिए पहली बार उड़ान एस टी एस 87 कोलंबिया शटल से पूरी की.
  • इस दौरान उन्होंने अंतरिक्ष में 372 घंटे व्यतीत किये.
  • 1 फरवरी 2003 को कोलंबिया अंतरिक्ष विमान पृथ्वी में प्रवेश करते ही क्रैश हुआ.
  • जिसमे कल्पना चावला सहित छह लोगों की मौटी हो गयी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें