जम्मू-कश्मीर में आये दिन आतंकी हमले हो रहे हैं जिसका मुख्य कारण बॉर्डर पर पूर्ण तरह से उजाला ना होना माना जाता है. ऐसे में केंद्र सरकार की वार्षिक रिपोर्ट में एक तस्वीर छापी गयी है जिसमे भारत और पाकिस्तान के बॉर्डर को दर्शाया गया है. बता दें कि केंद्र की इस मैगज़ीन में दावा किया गया है कि यहाँ पर उनके द्वारा उजाला कर दिया गया है. परंतु बाद में यह खुलासा हुआ है कि वह तस्वीर स्पेन के बॉर्डर की है.
2043.76 किमी की फ्लडलाइट लगाने का किया दावा :
- बीजेपी पार्टी को केंद्र में सरकार बनाये तीन साल हो चुके हैं.
- ऐसे में उनके द्वारा एक मैगज़ीन निकाली जाती है,
- जो हर साल केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालती है.
- परंतु इस बार जो मैगज़ीन निकाली गयी है, वह आलोचनाओं का शिकार हो गयी है.
- आपको बता दें कि इस मैगज़ीन के एक पन्ने पर भारत और पाकिस्तान के बॉर्डर की तस्वीर दर्शायी गयी है.
- इस तस्वीर में यह दिखाया जा रहा है कि भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर सरकार द्वारा फ्लडलाइट लगायी गयी हैं.
- यही नहीं इस मैगज़ीन में सरकार द्वारा यह भी दावा किया गया है कि यह लाइट 2043.76 किमी की दूरी तक लगायी गयी है.
- यह लाइट जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब, राजस्थान और गुजुरात के सभी अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर लगायी गयी है.
- परंतु इस तस्वीर के जारी होने के साथ ही इस मैगज़ीन को आलोचनाओं ने घेर लिया है.
- जिसका मुख्य कारण इस मैगज़ीन में छपी तस्वीर को बताया जा रहा है.
- दरअसल यह तस्वीर असल में स्पेन और मोरोक्को के बॉर्डर की है, जहाँ यह लाइट लगी हैं.
- परंतु सरकार द्वारा इस तस्वीर को अपनी मगज़ीन में लगा कर तारीफ बटोरने की कोशिश की गयी है.
- बता दें कि यह खुलासा ALT न्यूज़ द्वारा किया गया है जिसमे उन्होंने दावा किया है कि यह तस्वीर झूठी है.
- जिसके बाद अब इस मामले पर केंद्र ने फिलहाल चुप्पी साध रखी है.
यह भी पढ़ें : बच्चों ने लगाई मदद की गुहार तो पीएम ने किया 50 हजार रुपये देने का ऐलान!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें