आंध्र प्रदेश विधानसभा के स्पीकर शिव प्रसाद ने महिलाओं को लेकर दिया विवादित बयान. अमरावती में राष्ट्रीय महिला संसद के तहत तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन चल रहा है. इस कार्यक्रम में आंध्र प्रदेश विधानसभा के स्पीकर शिव प्रसाद महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर लोगों को संबोधित कर रहे थे.

घटनाएं तभी होती हैं जब महिला समाज में जाती है:

  • महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर स्पीकर ने कहा जब गाड़ी खरीदते हैं, उसे गैराज में पार्क करते हैं तो दुर्घटना होने की संभावना नहीं होती, है न?
  • तर्क दिया कि पहले महिलाएं गृहणी थीं, इसलिए अपराधों से सुरक्षित थी सिवाय भेदभाव के.
  • आज महिलाएं समाज में एक्सपोजर पा रही हैं क्योंकि वे अच्छी शिक्षा पा रही हैं, नौकरी और बिजनेस कर रही हैं.
  • छेड़छाड़, शोषण, रेप, अपहरण की घटनाएं केवल तभी होती हैं जब महिला समाज में जाती है.
  • अगर महिला घर से बाहर न निकले तो ये घटनाएं नहीं होंगी.

स्पीकर का हुआ अपनी गलती का एहसास:

  • हालांकि 4 मिनट के संबोधन में स्पीकर को अपनी गलती का एहसास हो गया.
  • कहा वो महिलाओं की शिक्षा या उनके काम करने के खिलाफ नहीं हैं.
  • महिलाओं को पढ़ना चाहिए, काम करना चाहिए,
  • कमाने की आजादी मिलनी चाहिए लेकिन उनकी सुरक्षा का ध्यान भी रखा जाना चाहिए.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें